दिल्ली. कर्नाटक चुनाव के परिणाम को लेकर सियासी बयानबाजी जमकर हो रही है . इसी बीच भाजपा के पुराने सहयोगी उद्धव ठाकरे ने ऐसी बात कह दी है , जो शायद भाजपा नेतृत्व को सबसे ज्याद चुभ सकती है.   उद्धव ठाकरे ने ईवाीएम पर सवाल उठाए हैं. ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी बैलट पेपर से चुनाव कराए, संदेह खुद-ब-खुद दूर हो जाएगा.  उध्दव ठाकरे ने कहा, कि ‘सिर्फ एक बार, मैं चाहता हूं कि बीजेपी ईवीएम के बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराए. सारी शंकाएं खुद-ब-खुद दूर हो जाएंगी.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार की सहयोगी रही शिवसेना ने 2019 लोकसभा चुनाव अलग लड़ने का फैसला किया है. इधर कांग्रेस नेता भी चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश का भी कहना है कि जब सभी राजनीतिक पार्टियां ईवीएम पर सवाल उठा रही हैं तो बीजेपी को बैलट पेपर से चुनाव कराने में क्या दिक्कत है.

प्रकाश ने कहा है कि ,’मैं पहले दिन से कह रहा था कि भारत में कोई ऐसी राजनीतिक पार्टी नहीं है जिसने ईवीएम पर सवाल न उठाए हों, यहां तक कि बीजेपी भी पूर्व में ऐसा कर चुकी है. अब जब सभी पार्टियां ईवीएम पर शक कर रही हैं तब बीजेपी को बैलट से चुनाव कराने में क्या दिक्कत है?’

शिवसेना पहले भी खींचती रही है भाजपा की टांग

शिवसेन कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई मुद्दों पर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद की स्थिति बनती रही है. लेकिन ज्यादातर अवसरों पर भाजपा खुलकर विरोध करने से बचती है , जबकि शिवसेना खुलकर विरोेध करती है.