सुशील सलाम,कांकेर. शहीदी सप्ताह के बीच जिले में नक्सलियों के द्वारा लगातार बैनर पोस्टर लगाकर दहशत फैलाई जा रही है. अब नक्सलियों ने पखांजूर जाने वाले मुख्यमार्ग छिंदपाल के बीच बैनर पोस्टर टांगा है. जिसमें शहीदी सप्ताह के उल्लेख करते हुए युवक-युवतियों से नक्सली संगठन से जुड़ने की अपील की है. साथ ही शहीदी सप्ताह जोर-शोर से मनाने की बात ग्रामीणों के लिए लिखी गई है.

जानकारी के अनुसार कोड़े से छिंदपाल के बीच बीती रात नक्सलियों ने काफी संख्या में बैनर लगाए है. जिससे सुबह इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. नक्सलियों के द्वारा बेनर पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिलने पर बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सड़क किनारे लगे सभी पोस्टरों को निकाल ली गई है.

नक्सलियों ने इस बैनर पोस्टर की जरिए युवाओं को अपने साथ यानी माओवादी संगठन से जुड़ने की बात कही है. और इस संगठन का विस्तार करे को कहा है. साथ ही शहीदी सप्ताह मनाने को कहा है. जिससे यहां के ग्रामीण डरे सहमे हुए है. हालांकि पुलिस ने बैनर पोस्टर को वहां से हटा दिया है.

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चलते पुलिस और बीएसएफ के द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. उसके बाद भी नक्सली जगह जगह बैनर पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने में कामयाब हो रहे है. बता दें कि नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह बनाया जा रहा है. जो कि कल यानी शुक्रवार को आखिरी दिन होगा.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JeCVUdkmScg[/embedyt]