![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bewafa Eggrol Wala in CG : अभिषेक मिश्रा, धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक एगरोल बेचने वाला आज कल सुर्खियों में है. नया बिजनेस शुरू करने से पहले लोग कई बार विचार करते हैं. यहां तक लोग पंडितों की भी सलाह लेकर दुकान का नामकरण करते हैं. समय बदलने के साथ अब लोगों के विचार भी बदल चुके हैं. लोग अब अपने बिजनेस को पापुलर करने अजीबो गरीब नाम रख सुर्खियों में आना चाहते हैं. ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले से सामने आया है, जहां अंडा दुकान वाले ने अपने दुकान का दाम बेवफा एगरोल वाला रखा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-2023-06-02T184027.924-1024x576.jpg)
दरअसल धमतरी शहर के करीब 10 किलोमीटर दूर एनएच 30 के किनारे सांकरा गांव में एगरोल की दुकान की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. लोग इस दुकान का नाम देखकर ही कम से कम एक बार यहां एगरोल खाने जरूर आते हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो यहां के एगरोल के स्वाद के मुरीद हो चुके हैं और रोजाना आते हैं.
इस अंडे की दुकान को प्रसिद्ध करने वाला फंडा इसके नाम में दिखाई देता है. नाम है बेवफा एगरोल वाला. इस दुकान में प्रेमी जोड़ों और प्यार में धोखा खा चुके लोगों को खास दाम पर एगरोल दिया जाता है. दुकान के संचालक नितिन साहू ने बताया कि वो रोज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक दुकान लगाता है और प्रेमी जोड़ों को डिस्काउंट भी देता है. इस अनोखे नाम और अनोखे ऑफर वाली दुकान में ग्राहकी भी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है, जिसका फायदा आज बाजू के चाट गुपचुप और गन्ना रस बेचने वालों को भी मिलने लगा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-23-at-11.43.54-AM-1024x576.jpeg)
पड़ोसी दुकानदार बताते हैं कि बेवफा एगरोल में आने वाले प्रेमी जोड़े गन्ना रस भी पीते हैं, जिससे उनका धंधा भी फलने फूलने लगा है. कुल मिलाकर इस अनोखे आइडिया के कारण छोटी सी दुकान बिना विज्ञापन अभियान के प्रसिद्धि और लोकप्रियता हासिल कर ली है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक