हेमंत शर्मा इंदौर। शहर के हीरानगर थाना अंतर्गत बजरंग नगर में रहने वाली महक ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बीसीए की छात्रा थी। पढ़ाई के साथ साथ वह कार शोरूम में बतौर रिसेप्शनिस्ट नौकरी भी कर रही थी। लम्बे समय से उसकी दोस्ती कुलदीप दांगी नामक युवक से थी। दोस्ती फिर प्यार में बदल गई, दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, दोनों की जिद पर परिवार भी राजी हो गए, लेकिन कुलदीप किसी दूसरी लड़की से भी प्रेम करता था।

कुछ समय पहले ही उसने महक को बताये बिना दूसरी लड़की से सगाई कर ली। इसकी जानकारी किसी तरह कुछ समय पहले महक को लगी तो दोनों के बीच विवाद हुआ। कुलदीप अक्सर महक के साथ मारपीट भी करता था, धमकाता था। प्रेमी की बेवफाई और उसकी प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली।आत्महत्या करने से कुछ देर पहले तक दोनों फोन पर बात कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार हीरा नगर थाना क्षेत्र की युवती महक (19 वर्ष) ने बुधवार रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस वक़्त उसने आत्महत्या की उस वक़्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। मृतिका ने कुछ माह पहले भी छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन किसी तरह परिवार ने उसे समझकर नीचे उतार लिया।
महक और कुलदीप दांगी के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों ने कई बार परिजनों से विवाह की बात की लेकिन परिवार राजी नहीं था, लेकिन जब बच्चो की जिद बरकरार रही तो महक का परिवार शादी के लिए मान गया, कुलदीप ने भी शादी करने का वादा किया था, लेकिन उसने महक के साथ प्यार में धोखा कर दिया, वह चोरी छुपे किसी और लड़की के साथ भी संबंधो में था। कुछ माह पहले उसने किसी और लड़की के सगाई कर ली, और महक को भी प्यार का दिखावा करता रहा। इसकी भनक महक को लग गई तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

जानकारी है कि कुछ समय से कुलदीप महक को परेशान कर रहा था। इससे वह तंग आ चुकी थी। युवक ने महक के साथ मारपीट भी की थी। इस बात की जानकारी जब परिवार को लगी तो उसे समझाने घर बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। कुछ समय से दोनों के बीच तकरार होती रहती थी, वह फोन पर अक्सर झगड़ा करता था। बीती रात भी दोनों के बीच फोन पर बात हुई। युवती बातचीत के दौरान रोती रही और उसके बाद उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का दावा है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले के छानबीन की जा रही है। कॉल डिटेल, रिकार्डिंग एवं अन्य तकनीकी बिन्दुओं की पड़ताल होगी। उसके बाद तथ्य के आधार पर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जानकारी शिवराज सिंह गुर्जर जांच अधिकारी ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus