त्योहारों की भीड़ में सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि आपके घर जो घी आ रहा है हो सकता है कि वो नकली हो, मिलावटी हो और उसे खाने से आप अस्पताल पहुंच जाए. दिल्ली पुलिस की क्राइमब्रांच मिलावट खोरों पर कड़े चाबुक चला रही है इसी कड़ी में राजधानी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में मिलावटी देसी घी बनाने वाले फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 1,625 किलोग्राम नकली घी जब्त किया गया है. पुलिस नें तीन अवैध निर्माण इकाइयां ध्वस्त कर छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
त्योहारी सीजन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सेंट्रल रेंज ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में छापेमारी की। तब इन मिलावटी देसी घी बनाने वाले 3 अवैध कारखानों का पर्दाफाश हुआ। खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस ने शिव विहार, करावल नगर और मुस्तफाबाद में एक साथ छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान 1,625 किलोग्राम मिलावटी घी बरामद हुआ और 6 आरोपित पकड़े गए। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने बताया कि इस केमिकल युक्त घी के खाने से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने 105 टीन डिब्बे बरामद किया गया है। इसमें छापेमारी में 1,625 किलो मिलावटी देसी घी बरामद किया है। इसके अलावा रसायन एवं मिलावट हेतु उपयोगी दवाइयां भी जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम सफीक, यूसुफ मलिक, मेहबूब, शाकिर, शाहरूख, जमालुद्दीन है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक