शिवम मिश्रा, रायपुर। सेना के जवान होने का हवाला देते हुए वाहन बेचने के नाम से महिला से 49 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया. ठग ने फेसबुक पर एक्टिवा वाहन बेचने का विज्ञापन दिया था, जिसके झांसे में महिला के आने के बाद ठग ने दो बार में उसके खाते से 49 हजार रुपए उड़ा दिए. महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुरानीबस्ती थाना पुलिस ने बताया कि महामाया मंदिर इलाके की निवासी महिला के साथ ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया गया है. महिला ने फेसबुक पर निक्सन कुमार नाम की आईडी में एक्टिवा वाहन बेचने का विज्ञापन देखा था, जिसके बाद फोन नंबर पर संपर्क किया. शातिर ठग ने महिला को अपने झाँसे में लेकर अलग-अलग खाते से 2 बार में कुल 49 हजार रुपए निकाल लिए.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में 30 सितंबर तक बढ़ी प्रवेश की तारीख, इस वजह से लिया गया फैसला

ठग ने महिला से बातचीत में अपना नाम निक्सन कुमार और खुद को सेना का जवान होना बताया है. ठग ने 49 हजार डालने के बाद भी महिला से 18 हजार रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में मांगा था. प्रार्थिया की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस महिला से मिले ठग के फोन नंबर की कॉल डिटेल निकालकर जांच कर रही है.