हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित जिले इंदौर में जनता कर्फ्यू तोड़ने पर एक कुत्ते को प्रशासन ने जेल भेज दिया है। कुत्ते को कर्फ्यू तोड़ने वालों के लिए बनाए गए अस्थाई जेल में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने ट्विटर कवर पेज पर लिखा स्लोगन, बीजेपी बोली- भ्रम फैलाकर लौट रहे

दरअसल जनता कर्फ़्यू में बेवज़ह घूमने पर प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं। शहर के रीगल चौराहा पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। युवक अपनी बाइक के सामने अपने पालतू कुत्ते को बैठाकर लॉकडाउन में शहर में घूमने निकला था। रीगल चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे रोका। जिसके बाद मालिक और कुत्ते दोनों को अस्थाई जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़ें ः एमपी में जन्मा सबसे वजनी बच्चा, वजन जानकर हो जाएंगे हैरान

इंदौर में प्रदेश का यह दूसरा मामला है, जहाँ जनता कर्फ्यू उल्लंघन के मामले में कुत्ते को अस्थाई जेल भेजा गया। इससे पहले पलासिया थाना क्षेत्र में भी एक कुत्ते को इंदौर पुलिस अस्थाई जेल भेज चुकी है।

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीन स्लॉट बुक करने में लोगों को आ रही थी दिक्कत, 11 साल की नन्ही बालिका ने बनाया आसान, वीडियो वायरल

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें