देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अपराधी आधार और अन्य डाक्यूमेंट से जानकारी का मिसयूज करके बड़े-बड़े फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं. इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि आप अपने आधार को फ्रॉड होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स को अपडेट करना होगा.
आधार एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो अब ज्यादातर जगहों पर यूज हो रहा है. सरकारी काम से लेकर प्राइवेट कामों के लिए आधार का यूज किया जा रहा है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कई कामों को पूरा भी नहीं कर पाएंगे. आधार एक 12 अंकों का नंबर होता है, जिसे डिजिटली या फिजिकली यूज किया जा सकता है. ऐसे में आप भी फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान:-
आपको कहीं भी और संदिग्ध जगह पर अपने आधार कार्ड की असली कॉपी नहीं देनी है. जहां जरूरत हो वहां फोटोकॉपी ही दें और वो भी ये सुनिश्चित करें कि इसका गलत इस्तेमाल नहीं होगा.
अगर आप अपने आधार कार्ड की कॉपी को किसी को दे रहे हैं, तो इसके नंबर पर मास्कड करवा लें यानी मास्कड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें. इसके अलावा किसी थर्ड पार्टी एप पर बिना जांच परख के अपना आधार कार्ड अपलोड न करें.
हमेशा ही अपने आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करके रखें. यूआईडीएआई की तरफ से भी आधार कार्ड धारकों को फ्रॉड से बचने की जगह दी गई है कि सभी लोग अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करवाकर रखें.
आधार लॉक होने पर क्या होगा?
आप आधार कार्ड के साथ अपने बायोमैट्रिक डिटेल्स को भी लॉक कर सकते हैं. इसके बाद कोई भी आपका आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आप अपने आधार कार्ड को अनलॉक भी कर सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड को लॉक करना चाहिए.
आधार कार्ड में मौजूद आधार नंबर एक विशिष्ट संख्या है. इसमें आपके बायोमेट्रिक डिटेल्स, उंगलियों की छाप, आंखों की पुतली का स्कैन और फोटो होता है.यह सभी जानकारी गोपनीय होता है. कोई भी व्यक्ति आपके परमिशन के साथ ही आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है तो आपको वित्तीय के साथ कई और नुकसान हो सकते हैं. आप जब अपने आधार कार्ड को लॉक करते हैं तो यह एक विशिष्ट कोड के साथ लॉक होता है. ऐसे में अगर कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है तो आपके पास तुरंत एक नोटिफिकेशन आ जाएगा. ऐसे में किसी भी तरह की धोखाधड़ी पर नकेल कसा जा सकता है.
मैसेज के जरिये करिये आधार को लॉक-अनलॉक
आपको अपने फोन से GETOPT लिखकर स्पेस देकर अपना आधार नंबर के अंतिम चार या आठ अंको को लिखकर 1947 पर मैसेज करना है. इसके बाद आपके अपने फोन पर ओटीपी आएगा. इसके बाद आपको LOCK UID लिखकर स्पेस देना है और आधार के अंतिम 4 या 8 अंकों को लिखकर फिर से स्पेस दें और OPT लिखकर 1947 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आपके पास एक पुष्टि संदेश आएगा.