चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते कुछ समय से पुलिस को लगातार कार चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर कार की हेरा-फेरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही एक करोड़ से अधिक की 11 चार पहिया वाहन बरामद किए। ये आरोपी किराए पर गाड़ी लेकर अन्य प्रदेश में बेच देते थे। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
सगे भाइयों की क्राइम स्टोरी: महंगे शौक ने बनाया चोर, फिर उन पैसों से पब में की अय्याशी
मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले दिनों कई पीड़ित पहुंचे थे और उन्होंने शिकायत की थी कि, कार किराए पर लेकर अग्रीमेंट करते और शुरू में किराया देते फिर फरार हो जाते। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने टीम घटित कर एक गिरोह को पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी और उसके साथियों से 11 कार जब्त की। जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ आंकी गई। मामले में डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि, शिकायत मिलने पर टीम बनाई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन को पकड़ा। जो महू का रहने वाला है और गुजरात में रह कर सब कार्य कर रहा था।
सचिन से चार वाहन बरामद किए गए और इसके साथ ही इसके अन्य साथियों से भी कुछ वाहन बरामद किए। इस गिरोह से 11 वाहन कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बरामद हुए। यह फर्ज़ी एग्रीमेंट तैयार करके वाहनों को गुजरात,महाराष्ट्र और राजस्थान में ठिकाने लगा दिया करते थे। पुलिस अभी से पूरे मामले में बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक