ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले लोगों को मास्क लगाने और उन्हें घरों पर रहने की नसीहत देना अक्सर भारी पड़ जाता है। जिसे लेकर कई लोग पुलिस कर्मियों से उलझ भी पड़ते हैं वहीं कई रसूखदारों पुलिस कर्मियों को वर्दी उतारने की धमकियां भी देते हैं। ग्वालियर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों की बैठक लेकर पुलिस कर्मियों को आ रही दिक्कतों पर दिल्ली की ट्रिक को अजमाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों से झगड़ने वालों का वीडियो बनाएं और उसे वायरल करें।

आपको बता दें दिल्ली में मास्क न लगाने पर पुलिस ने कार सवार दंपत्ति को रोका था जिस पर उन्होंने पुलिस से विवाद किया था। मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी दंपत्ति का वीडियो बनाया था जो कि सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ। मामले में दोनों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। वहीं कोर्ट में पेश करने पर न्यायालय ने दोनों को तिहाड़ जेल भेज दिया था।