अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक साइकोपैथ युवक ने गर्लफ्रेंड के इनकार से बौखलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को पैरावट में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. घर से महिलाओं के कपड़ों में खिंचवाई गई कई तस्वीरें और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट मिले, जिनसे वह खुद को महिला बनाकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था.

क्या है पूरा मामला?
दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चरौटी के पैरावट (पुआल के ढेर) में एक युवती का जला हुआ शव मिला है. सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची. शव बुरी तरह जला हुआ था और उस पर धारदार हथियार से वार के निशान भी थे. मृतिका की पहचान ग्राम चरोटी की कु. तेजस्विनी पटेल (26) के रूप में हुई. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवती की हत्या कर शव को पैरावट में डालकर जला दिया था. पुलिस ने तुरंत हत्या का मामला (अपराध क्र. 1036/2025) दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
प्रेम संबंध टूटा तो दिया खौफनाक अंजाम
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जाँच शुरू की. गवाहों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को सालिक राम पैकरा (25) निवासी ग्राम चरोटी पर संदेह हुआ. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी सालिक राम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी ने बताया कि वह और मृतिका दोनों बलौदाबाजार में मजदूरी करते थे और करीब 4-5 महीने पहले उनके बीच प्रेम संबंध स्थापित हुआ था. हालाँकि, कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी और उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया था. अलग होने के फैसले से बौखलाए सालिक राम ने तेजस्विनी पर दोबारा मिलने और साथ रहने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
चाकू से हमला कर जला दिया शव
आरोपी ने बताया कि 24-25 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात करीब 1:30 से 2:00 बजे उसने तेजस्विनी को मिलने के लिए बुलाया. जब तेजस्विनी ने उसके साथ रहने से साफ इनकार कर दिया, तो आरोपी आवेश में आ गया. उसने चाकू और लकड़ी से तेजस्विनी पर जानलेवा वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हत्या करने के बाद, आरोपी ने शव को पास के पैरावट में घसीटा और लकड़ी के खूंटे से आग लगा दी ताकि पहचान छिप जाए. वारदात को अंजाम देने के बाद, आरोपी अपने घर जाकर सो गया और सुबह उठकर डमरू गांव चला गया, ताकि किसी को शक न हो.
साइकोपैथ है आरोपी, चलाता था 19 फर्जी महिला अकाउंट
जांच में आरोपी सालिक राम पैकरा की क्रूर और साइकोपैथ प्रवृत्ति सामने आई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला संबंधी क्रियाकलापों में ज्यादा शामिल रहता है और अक्सर महिलाओं के वेशभूषा (कपड़े) धारण करता है. पुलिस ने उसके घर से महिलाओं के वेश में खींची गई उसकी कई तस्वीरें भी जब्त की हैं.
इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी सालिक राम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अलग-अलग महिलाओं के नाम और फोटो इस्तेमाल करके कुल 19 फर्जी अकाउंट बनाए थे. इन अकाउंट्स के जरिए वह महिलाओं को लुभाने का काम करता था. पुलिस अब इन सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्रभावित हुई महिलाओं के संबंध में आगे की जाँच कर रही है.
फिलहाल, पुलिस ने हत्या के आरोपी सालिक राम पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

