उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामन आई है, जहां मनियारी थाना क्षेत्र के भवानी गांव में पारिवारिक विवाद के कारण एक भाभी ने अपने देवर पर जानलेवा हमला करा दिया। घटना आज बुधवार को उस समय हुई जब घर में देवर अकेला मौजूद था।

मायके से बुलाकर किया हमला

पीड़ित मोहम्मद नसीम उर्फ चांद बाबू पर उसकी भाभी फरजाना ने अपने मायके से बुलाए तीन लोगों मोहम्मद मुजीब, मोहम्मद अतीक और मोहम्मद साकिब के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोप है कि चाकू, लाठी-डंडे से किए गए हमले में चांद बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया।

गेहूं सुखाने को लेकर बढ़ा विवाद

परिजनों के मुताबिक विवाद की शुरुआत घर के कामकाज को लेकर हुई। फरजाना चाहती थी कि उसकी सास छत पर गेहूं सुखाए, जबकि नसीम ने उसे खुद ऐसा करने को कहा। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ी और मामला जानलेवा हमले तक पहुंच गया।

स्थानीय लोगों ने बचाई जान

हमले के दौरान शोर-गुल होने पर आसपास के लोग जुट गए और किसी तरह नसीम की जान बचाई। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर रवि महावर ने बताया कि मरीज के शरीर पर चाकू और लाठी-डंडे से कई जगह चोट के निशान हैं। हालत गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

परिजनों ने कही शिकायत दर्ज कराने की बात

घायल के पिता मोहम्मद अशफाक ने आरोप लगाया कि उनकी बहू फरजाना अक्सर घर में झगड़ा करती रहती है और मनमानी करती है। जब उनका बेटा विरोध करता है तो वह विवाद खड़ा कर देती है। अशफाक ने कहा कि इस बार उसने साजिशन लोगों को बुलाकर उनके बेटे की हत्या का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इलाज कराने के बाद वे थाने में केस दर्ज कराएंगे।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में गरहा पुल के नीचे मिली खून से लथपथ महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें