Entertainment News: Big Boss में साजिद की एंट्री को लेकर बवाल मचा हुआ है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. घोर विरोध के बाद कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी हैं जो उन्हें एक मौका देने से पीछे नहीं हट रहे इसमें से एक नाम सामने आ रहा है भाभी जी घर पर हैं… की अंगूरी भाभी का. जी हां आप सही समझ रहे हैं शिल्पा शिंदे ने साजिद को एक मौका देते हुए उन्हें बिग बॉस में बने रहने की सलाह दी है. (Bikini Photos…)
‘अंगूरी भाभी’ ने सोशल मीडिया में साजिद को सपोर्ट है. शिल्पा ने कहा कि, ‘पास्ट में उनके साथ जो भी हुआ, हो सकता है कि वो उसे ही शो में उसे ठीक करने आएं हो. कुछ लोग होते हैं जो अपनी गलतियों को सुधारना चाहते हैं, उन्होंने भी सबके सामने बिग बॉस में अपनी गलतियां एक्सेप्ट कीं. मुझे लगता है कि उन्हें एक मौका मिलना चाहिए. इस बात का इश्यू बनाए बगैर हमें जो अच्छा है उसे भी दिखना चाहिए.
कुछ समय पहले मी टू मुहिम देशभर में चलाई जा रही थी. इस मुहिम के साथ ऐसे कई सेलिब्रिटी के सामने चेहरे आए जो ऊपर से तो अच्छे दिखते थे लेकिन उनके मन में मैल भरा हुआ था, उसमें से एक नाम आया था साजिद का. उनके ऊपर लगभग 9 लड़कियों ने यह आरोप लगाया था कि साजिद उनसे अश्लील और गलत व्यवहार करते हैं. उनका दुरुपयोग करते हुए उन्हें काम देने का धौस भी दिखाते हैं. इस घटना के बाद से साजिद की स्थिति लगातार खराब होने लगी और उन्हें कोई भी काम नहीं दे रहा था. Big Boss के जरिए साजिद एक बार फिर से ट्रोल हो रहे हैं और सोशल मीडिया में उनकी फजीहत हो रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे