Pink Saree Bhabhi Viral Video: सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो जितनी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गुलाबी साड़ी में भाभी जी स्टेज पर जोरदार ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। जितनी तेजी भाभी जी का दूध सी सफेद कमर दिखाते हुए डांस करने का तड़कता-भड़कता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उतनी ही तेजी से डांस के चाहने वाले लोगों की धड़कने भी बढ़ती जा रही है। वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी तमाम क्रश को भूल केवल भाभी के दीवाने बन बैठेंगे।

‘मेरी शादी टूट गई, मैं दुल्हन को…,’ सैफ अली खान अटैक मामले में दुर्ग से हिरासत में लिए गए युवक का छलका दर्द, कहा- जिंदगी बर्बाद हो गया

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा…इसने तो मेरे होश फाख्ता कर दिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…वाह क्या डांस किया है भाभी ने, गजब है भाई।

ट्रंप के सामने सीना तान खड़ा हो गया छोटा सा देश… अमेरिका ने प्रवासियों से भरे दो मिलिटरी प्लेन कोलंबिया भेजे, राष्ट्रपति पेट्रो ने लौटाए, USA ने लगाया इमरजेंसी टैरिफ तो झुका

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाभी अपने डांस का जादू बिखेरकर लोगों के दिलों पर छूरियां चलाती दिखाई दे रही हैं। साड़ी के पल्लू को कमर कसकर भाभी जिस अंदाज में ठुमके लगा रही हैं, उसे देख आप सबकुछ भूल बैठेंगे।

वीडियो देखने के बाद आपको स्कूल और कॉलेज में अलग अलग गानों पर डांस करने वाली लोगों की क्रश इस डांस के आगे पानी भरती दिखाई दे रही है। भाभी ने गाने की ताल से ठुमकों की जो रफ्तार बैठाई है, वो किसी भी हसीना को मात देने के लिए काफी है। वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है, जो लोगों को ना चैन लेने दे रहा है और ना ही सुकून की सांस।

Paper Cup: पेपर कप में चाय-कॉफी पीने से हो सकता है कैंसर! चाय की हर चुस्की के साथ आपके शरीर में जा रहा 20,000 से 25,000 माइक्रोप्लास्टिक के छोटे-छोटे कण

खूबसूरती ऐसी कि आइना भी शर्मा जाए

भाभी ने गुलाबी रंग की साड़ी पहने अपने डांस और ठुमकों से कोहराम मचाया हुआ है। लोग भाभी का डांस देखकर पागल हुए बैठे हैं। उनका एक एक डांस मूव आपको किसी बॉलीवुड आइटम डांस की याद दिला देगा। वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, डांस के दीवाने दाद देने के लिए जमावड़ा लगा बैठे और तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे।

“कभी दुर्गा पूजा, कभी लक्ष्मी पूजा और कभी सरस्वती पूजा, फिर यह सब?”… बेटियों की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की आइना दिखाने वाली टिप्पणी, जानें क्या है पूरा मामला

‘जन्नत’ की सैर अब वंदे भारत एक्सप्रेस से… दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी Kashmir 1st Vande Bharat Express, वीडियो देखकर आपका दिल भारतीय होने पर करेगा ‘गर्व’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m