Bhadrapada Month 2024: पूर्णिमा तिथि के बाद सावन माह संपन्न हो चुका है. आज 20 अगस्त से भाद्रमाह शुरू हो गया है. हिंदू कैलेंडर का छठा महीना भाद्रपद है. इसे आम बोलचाल की भाषा में भादो कहते हैं. भाद्रपद महीने का धार्मिक महत्व भी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सिर्फ सावन ही नहीं बल्कि भादो का महीना भी भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. यह महीना भगवान श्री कृष्ण और भगवान गणेश को भी समर्पित है. इस पूरे महीने स्नान, दान और पूजा पाठ करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और जीवन की तमाम तरह की समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं इस महीने कौन-कौन से व्रत, त्योहार आने वाले हैं.
प्रमुख त्योहारों की लिस्ट
इस साल भाद्रपद का महीना 20 अगस्त 2024 से शुरू हो चुका है और 18 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान हिंदू धर्म के कई त्यौहार मनाए जाएंगे, जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी समेत कई महत्वपूर्ण जयंति, व्रत और त्यौहार शामिल हैं.
जानिए कब-कौन से त्योहार मनाए जाएंगे
- 20 अगस्त, मंगलवार – भादो की शुरुआत
- 22 अगस्त , गुरुवार – कजरी तीज, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
- 24 अगस्त , शनिवार- बलराम जयंती
- 25 अगस्त , रविवार – भानु सप्तमी
- 26 अगस्त , सोमवार- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
- 27 अगस्त , मंगलवार- दही हांडी
- 29 अगस्त , गुरुवार – अजा एकादशी
- 31 अगस्त , शनिवार- प्रदोष व्रत
- 2 सितंबर , सोमवार – पिठोरी अमावस्या
- 6 सितंबर , शुक्रवार- हरतालिका तीज, वराह जयंती
- 7 सितंबर , शनिवार- गणेश चतुर्थी
- 8 सितंबर , रविवार- ऋषि पंचमी
- 10 सितंबर , मंगलवार- ललिता सप्तमी
- 11 सितंबर , बुधवार- महालक्ष्मी व्रत, दूर्वा अष्टमी, राधा अष्टमी
- 14 सितंबर , शनिवार- परिवर्तिनी एकादशी
- 15 सितंबर , रविवार- वामन जयंती
- 16 सितंबर , सोमवार – विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
- 17 सितंबर , मंगलवार – गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध
- 18 सितंबर , बुधवार – पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा.़
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक