लखनऊ. प्रदेश में महिला संबंधित अपराध के निवारण में भदोही जिले ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भदोही में 7 नवंबर से 27 फरवरी के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित कुल 221 मामले दर्ज किए गए. जिसे बिना देर किए हुए सभी मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.
जारी रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे पायदान पर श्रावस्ती है. जहां 358 मामले दर्ज किए गए. जिसमें से 356 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई. इसका रेश्यो 99.44 प्रतिशत रहा. वहीं तीसरे पायदान पर झांसी रहा, जहां 668 मामले दर्ज किए गए. जिसमें से 663 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई. इसका रेश्यो 99.25 प्रतिशत रहा.
IPC की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज FIR की दो माह के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी करने में 71.8 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार दो माह से अधिक जांच लंबित होने के मामलों में 0.5 प्रतिशत के साथ यूपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
वहीं इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद गृह विभाग के अधिकारियों को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने तथा लंबित जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में जब अगली बैठक हो तो इन दोनों बिंदुओं पर भी उत्तर प्रदेश देश में पहले पायदान पर हो. इससे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रदेश की एक अलग छवि बनेगी. अच्छी छवि का सीधा प्रभाव निवेश पर पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें –
- SI की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड लेटर में लिखा- इनको सजा जरूर दें भगवान
- MP: गर्भगृह से बाहर आकर ‘दालान’ में झूले पर विराजमान हुए रामराजा सरकार, तीन दिन तक भक्तों को देंगे दर्शन, 10 मार्च को निकलेगी शाही सवारी
- MP News: पार्वती नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- CG JOB News: रोजगार का सुनहरा अवसर, 14 मार्च को 430 पदों पर होगी भर्ती, राजधानी में यहां लगेगा प्लेसमेंट कैंप
- अवैध संबंधों के चलते पति ने बेटों के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक