भद्रक : बुधवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में छह लोग घायल हो गए। झड़प भद्रक जिले के तिहिडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पालिया गांव में हुई। झड़प के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, क्योंकि जांच चल रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, छह में से तीन घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों लोगों को पहले भद्रक मेडिकल भेजा गया, उसके बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया। यह घटना गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई, जब कथित तौर पर दो समूहों के बीच किसी कारण से तीखी बहस हुई। कथित तौर पर बहस के कारण झड़प हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, झड़प के दौरान समूहों ने गणेश प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया। झड़प के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

तिहिडी पुलिस और भद्रक जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस की चार प्लाटून तैनात की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
- माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब- कहा, जो बस्तर के दर्द में कभी खड़े नहीं हुए, उनसे नहीं होगी कोई बातचीत, वार्ता तभी संभव जब माओवादी स्वयं सामने आएं
- मंत्री विजय शाह की कुर्सी जाना तय! CM डॉ. मोहन का बड़ा फैसला, कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- लाडली बहनों को कल मिलेगी सौगात: सीएम डॉ मोहन जारी करेंगे 24वीं किस्त, इन दो योजनाओं की राशि भी करेंगे ट्रांसफर
- 13 साल बाद बेटे ने घर की दहलीज पर रखा कदम, परिवार ने कहा- वनवास हुआ खत्म, ये है पूरा मामला
- …तो UP में ऐसे आएगा रामराज्य! मुस्लिम युवक के साथ अभद्रता, जबरदस्ती लगवाए जय श्रीराम के नारे, फिर…