भद्रक : बुधवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में छह लोग घायल हो गए। झड़प भद्रक जिले के तिहिडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पालिया गांव में हुई। झड़प के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, क्योंकि जांच चल रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, छह में से तीन घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों लोगों को पहले भद्रक मेडिकल भेजा गया, उसके बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया। यह घटना गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई, जब कथित तौर पर दो समूहों के बीच किसी कारण से तीखी बहस हुई। कथित तौर पर बहस के कारण झड़प हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, झड़प के दौरान समूहों ने गणेश प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया। झड़प के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

तिहिडी पुलिस और भद्रक जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस की चार प्लाटून तैनात की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
- नक्सलवाद से अंतिम लड़ाई: सुरक्षा बलों के निशाने पर अब टॉप कैडर के माओवादी, बढ़ते दबाव के बीच नक्सलियों ने बदली रणनीति
- तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों की पेंशन पुनरीक्षण स्वीकृत, सिंचाई परियोजना से लेकर हॉकी खिलाड़ियों तक को राहत ; झारखंड कैबिनेट की बड़ी बैठक में 13 अहम फैसले
- ‘वंदे मातरम्’ आजादी के आंदोलन का मंत्र… ग्वालियर में उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई 150वीं वर्षगांठ, विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाया ये संकल्प
- रिटायर्ड DSP पर मंदिर के पुजारी से अभद्रता का आरोप: रेत से भरे डंपर को जब्त करने पर हुई थी कहासुनी, पूर्व मंत्री ने घेरा थाना
- राहुल गांधी का आरोप – लोकसभा की तरह बिहार का चुनाव भी चोरी करना चाहती है बीजेपी

