Bhadrak Fire Incident: भद्रक. रविवार देर रात भद्रक जिले के तिहिड़ी ब्लॉक की नरेंद्रपुर पंचायत के छत्रपाड़ा गांव में भीषण आग लग गई. इस हादसे ने पूरे गांव में तबाही और मायूसी का माहौल बना दिया.
Also Read This: गोपालपुर खदान हादसा: अवैध ब्लास्टिंग से गई दो मजदूरों की जान, ऑपरेटर समेत दो गिरफ्तार

Also Read This: खुर्दा के जवाहर नवोदय विद्यालय में पीलिया का कहर, 30 संक्रमित, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
इस आग में कम से कम नौ घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे सात परिवार बेघर हो गए. आग की चपेट में आने से 10 गायों और 100 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई. इसके अलावा 100 से अधिक धान की बोरियां और घर का फर्नीचर भी जल गया, जिससे पीड़ित परिवारों की रोजी-रोटी को भारी नुकसान पहुंचा है.
ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ज्यादातर घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.
Also Read This: जनता से सीधा संवाद: सीएम मोहन चरण माझी ने 16वीं जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं
आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि शुरुआती तौर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.
बेघर हुए परिवारों ने प्रशासन से तुरंत राहत, भोजन और पुनर्वास की मांग की है. अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं. इस अचानक आई आपदा से पूरा गांव सदमे और दुख में डूबा हुआ है.
Also Read This: शराब विक्रेता से रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


