अतीश दीपंकर, भागलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है जो निम्नलिखित है। कार्यक्रम स्थल पर मोबाईल के अतिरिक्त कोई भी वस्तु इलेक्ट्रोनिक गैजेट जैसे मोबाईल चार्जर, पॉवर बैंक के अतिरिक्त पानी की बोतल, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, लाइटर आदि किसी भी प्रकार की धात्विक वस्तु ले जाना वर्जित है।

काले रंग का वस्त्र लाने पर पाबंदी

कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार का झोला, बैग, फूल- माला, गुलदस्ता, काले रंग का वस्त्र, रिजॉर्ट रूमाल, दुपट्टा, काले रंग का गमछा इत्यादि कार्यक्रम स्थल पर ले जाना वर्जित है। सभी रूट के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है। अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिस यातायात साधन से कार्यक्रम में आयेंगे उसी यातायात साधन से वापस भी जायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित यातायात रूट का उपयोग करेंगे।

सभा स्थल पर चिकित्सीय टीम की व्यवस्था

पार्किंग स्थलों पर भी जिला प्रशासन की ओर से पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशसन द्वारा बनाये गये प्रवेश द्वार से ही कतारबद्ध एवं जाँचोपरांत प्रवेश करेंगे। सभास्थल पर आमजन एक दूसरे से थोड़ी दूरी बनाकर रखेंगे तथा बैरीकेडिंग से अपनी दूरी बना कर रखेंगे। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देंगे। किसी भी प्रकार की अफवाह मिलने पर निकट के पुलिस पदाधिकारी को सूचित करेंगे। सभा स्थल पर चिकित्सीय टीम की व्यवस्था है, किसी भी प्रकार की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत निकट के चिकित्सा दल से संपर्क करेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘लिट्टी चोखा, ठेकुआ, मखाना और लिची…सबकुछ याद आएगा’, PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- बिहारवासी अब जुमला…