भागलपुर। शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बॉयफ्रेंड ने चलती ट्रेन से अपनी गर्लफ्रेंड को नीचे फेंक दिया। इस घटना में युवती की कमर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में डायल-112 की टीम ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने कहलगांव रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया। घटना सबौर रेलवे स्टेशन के पास की है।

पीड़िता का बयान

घायल युवती रश्मि खातून (19) ने बताया कि उसका मोहम्मद सीटू (21) के साथ करीब दो साल से प्रेम संबंध था। दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। सीटू उसका पड़ोसी था और दिल्ली में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले सीटू घर आया और 4 दिसंबर को फोन कर कहा कि दोनों घर से भागकर शादी कर लेते हैं। उस पर भरोसा कर वह दिल्ली जाने वाली ट्रेन में उसके साथ बैठ गई।

दिल्ली में छोड़कर फरार हुआ प्रेमी

रश्मि ने बताया कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचते ही सीटू उसका हाथ छोड़कर फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो जीआरपी ने उसे अपनी कस्टडी में लिया। बाद में परिजनों को सूचना दी गई। परिवार के दिल्ली पहुंचने पर प्रेमी भी थाने आया जहां आपसी सहमति से बॉन्ड भरवाकर सभी को छोड़ दिया गया।

वापसी में ट्रेन से फेंका

पीड़िता के अनुसार, 11 दिसंबर को वह मां और प्रेमी के साथ ब्रह्मपुत्र मेल से भागलपुर लौट रही थी। 12 दिसंबर को सबौर स्टेशन के पास सीटू ने उससे फोन मांगा। इनकार करने पर उसने चलती ट्रेन से उसे नीचे फेंक दिया और खुद भी कूद गया। घटना के वक्त मां बाथरूम गई हुई थी।

मां का आरोप और पुलिस का रुख

मां ने कहा कि बेटी की शादी उसी युवक से तय होने वाली थी। घटना के बाद आरोपी का फोन बंद है। मामले में जीआरपी थाना अध्यक्ष से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका बयान नहीं मिल सका। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सबौर स्टेशन के पास ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।