भागलपुर। जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। रविवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली। तलाशी में 98.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई और मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारियों में सरकारी डॉक्टर भी शामिल
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनमें बिहपुर रेलवे अस्पताल में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर आलोक कुमार भी शामिल हैं। अन्य गिरफ्तार तस्करों की पहचान शिवम कुमार, पीयूष कुमार और राजेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अररिया से एक बड़ी खेप ब्राउन शुगर नवगछिया लाई जा रही है। इसके बाद नवगछिया एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और बिहपुर थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
अररिया से लेकर नवगछिया तक फैला नेटवर्क
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अररिया से ब्राउन शुगर लाकर नवगछिया के विभिन्न इलाकों में आपूर्ति करते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


