भागलपुर। शहर के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित लाजपतनगर के अंग इंस्टीट्यूट ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सेंटर बंद है और बाहर सिर्फ एक नोटिस चिपका है जिसमें टेक्निकल इश्यू के कारण परीक्षा रद्द होने की बात लिखी गई थी। सूचना की कमी से नाराज छात्रों ने मौके पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों का आरोप

अभ्यर्थियों ने कहा कि न तो परीक्षा रद्द होने की खबर दी गई और न ही किसी वैकल्पिक सेंटर की जानकारी। कई परीक्षार्थी सैकड़ों किलोमीटर दूर से किराया खर्च कर आए थे कुछ ने होटल और रहने का इंतजाम भी किया था। छात्रों ने इसे बोर्ड की लापरवाही बताते हुए अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया। उनकी मांग है कि बोर्ड आधिकारिक बयान जारी करे, नई तिथि घोषित करे और आर्थिक नुकसान की भरपाई पर विचार करे।

फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद सील किया गया था सेंटर

पिछले शुक्रवार को एक कथित अपहरण प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस ने इसी सेंटर में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। जांच में पता चला कि एक अंतर-राज्यीय सॉल्वर गैंग अभ्यर्थियों से 10-15 लाख रुपए लेकर ऑनलाइन परीक्षाओं में पास कराने का दावा करता था। साजिश का पर्दाफाश होने के बाद शनिवार को एग्जाम सेंटर सील कर दिया गया लेकिन इसकी जानकारी अभ्यर्थियों तक नहीं पहुंचाई गई।