Bihar News: बिहार में 17 से 29 मार्च 2025 तक चले परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान कंडोम वितरण में भागलपुर जिला टॉप पर रहा. पूरे राज्य को 46,84,350 कंडोम बांटने का लक्ष्य था, जिसमें 32,66,534 कंडोम बांटे गए, यानी 70% उपलब्धि हासिल हुई. वहीं, भागलपुर ने 1,21,750 कंडोम बांटने के लक्ष्य के मुकाबले 2,50,893 कंडोम बांटे, जो 206% उपलब्धि है. इस शानदार प्रदर्शन ने भागलपुर को बिहार में पहला स्थान दिलाया.
परिवार नियोजन में पीछे रहा भागलपुर
हालांकि, कंडोम वितरण में अव्वल होने के बावजूद, भागलपुर नसबंदी और अन्य स्थायी परिवार नियोजन उपायों में पीछे रहा. जिले को 100 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य मिला था, लेकिन केवल एक पुरुष ने नसबंदी कराई, जिसके चलते यह जिला इस मामले में 30वें स्थान पर खिसक गया. महिला नसबंदी में भी भागलपुर का प्रदर्शन कमजोर रहा.
नसबंदी के प्रति लोगों में अभी हिचक
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, कंडोम वितरण में सफलता जागरूकता अभियानों का नतीजा है, लेकिन नसबंदी जैसे उपायों के प्रति लोगों में अभी भी हिचक और जागरूकता की कमी है. सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में और प्रयास कर रही है ताकि परिवार नियोजन के सभी उपायों को बढ़ावा दिया जा सके.
महिला नसबंदी में टॉप 5 जिले
- पश्चिम चंपारण (82%)
- मधेपुरा (77%)
- अररिया (76%)
- बांका (69%)
- वैशाली (69%)
पुरुष नसबंदी में टॉप 5 जिले
- शेखपुरा (68%)
- वैशाली (45%)
- अरवल (34%)
- बांका (33%)
- नवादा (29%)
कंडोम वितरण में टॉप 5 जिले
- भागलपुर (206%)
- मुंगेर (151%)
- पूर्वी चंपारण (118%)
- लखीसराय (116%)
- जहानाबाद (114%)
ये भी पढ़ें- Bihar News: पति को पत्नी की बहन से और पत्नी को किसी और से था प्यार, फिर हुआ कुछ ऐसा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें