भागलपुर। शहर में टाउन हॉल के बाहर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के संवाद कार्यक्रम के दौरान गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के चयनित अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से चयन प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद उन्हें अब तक ज्वॉइनिंग लेटर उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि अन्य जिलों के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जा चुकी है।
भेदभाव किया जा रहा है- अभ्यर्थियों का आरोप
प्रदर्शनकारियों के अनुसार, भागलपुर जिले में ऐसे 600 से अधिक अभ्यर्थी हैं जिन्होंने सभी परीक्षाएं और औपचारिकताएं पूरी कर लीं, फिर भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला। उनका कहना है कि बार-बार आश्वासन तो दिए जाते हैं, लेकिन नियुक्ति को लेकर कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आ रहा। इससे अभ्यर्थियों में बेरोजगारी और भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
प्रशासन से वार्ता, फिर भी जारी रहा धरना
हंगामे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों से विस्तार से चर्चा की। डीएम ने समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया, साथ ही प्रक्रिया की समीक्षा करने की बात कही। इसके बावजूद चयनित अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े रहे और शांतिपूर्वक धरना जारी रखा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक नियुक्ति पत्र जारी करने की स्पष्ट समय-सीमा तय नहीं होती, वे विरोध जारी रखेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
प्रशासन ने पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि उनकी मांग केवल समय पर और समान अवसर के तहत नियुक्ति प्राप्त करने की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


