भागलपुर। रंगरा थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पिकअप ड्राइवर से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले में एक ट्रेनी सिपाही और तीन होमगार्ड जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश भी जिला पदाधिकारी को भेजी गई है।

वीडियो में कैद हुई रिश्वतखोरी की पूरी घटना

यह पूरा मामला तब सामने आया जब 11 सितंबर की रात रंगरा क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान एक मछली लदी पिकअप वैन को रोका गया। इस दौरान होमगार्ड जवान अजय कुमार सिंह ने चालक से खुलेआम पैसा लिया और गिनकर अपनी जेब में रख लिया। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

एसपी के निर्देश पर की गई जांच

वीडियो सामने आने के बाद भागलपुर की एसपी प्रेरणा कोरेला ने मामले को गंभीरता से लिया और नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार को जांच सौंपी। जांच में वीडियो की सत्यता की पुष्टि हुई और यह पाया गया कि ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने अनुशासनहीनता मनमानी और संदिग्ध आचरण किया है।

चारों पर तत्काल कार्रवाई, अनुशंसा भी भेजी गई

जांच रिपोर्ट के आधार पर ट्रेनी सिपाही ददन राम और होमगार्ड जवान अजय कुमार सिंह राजू कुमार एवं सुभाष कुमार यादव को तत्काल निलंबित कर दिया गया। साथ ही इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को अनुशंसा भेजी गई है।

कानून-व्यवस्था की साख पर सवाल

इस घटना ने पुलिस महकमे की कार्यशैली और साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता की सुरक्षा में तैनात जवान जब खुद वसूली में लगे हों तो भरोसे की दीवारें कमजोर होती हैं। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर संकेत दे दिया है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।