भागलपुर। जिले के मायागंज अस्पताल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटे के भीतर अस्पताल में दो नवजात बच्चों की मौत हो गई है। एक बच्चे की मौत मंगलवार को हुई जबकि दूसरे ने बुधवार को दम तोड़ दिया। दोनों ही मामलों की पुष्टि अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने की है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जिस नवजात की मौत हुई उसे पीरपैंती के तारीक इकबाल चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर राजीव कुमार ने 5 अक्टूबर को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चे का इलाज डॉ. राकेश कुमार की यूनिट में चल रहा था, लेकिन दो दिन बाद उसकी हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने बताया कि यह बच्चा प्री-मैच्योर था यानी समय से पहले जन्मा था। इस वजह से उसके शरीर के कई अंग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे, जो मौत की मुख्य वजह बनी।
विक्षिप्त महिला से बरामद हुआ दूसरा नवजात
दूसरे मामले में इशाकचक थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात गुमटी नंबर दो के पास एक विक्षिप्त महिला को नवजात बच्चे के साथ देखा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से बच्चे को अपने कब्जे में लेकर पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही उस नवजात ने भी दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार, यह बच्चा भी असमय जन्मा हुआ (प्री-टर्म बेबी) था और उसका शरीर बेहद कमजोर था।
दोनों बच्चों के अंग पूरी तरह विकसित नहीं थे
मायागंज अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने दोनों मौतों की जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार को लिखित रूप में दी है। उन्होंने बताया कि दोनों नवजात बच्चों की हालत भर्ती के समय से ही नाजुक थी। दोनों बच्चे समय से पूर्व जन्मे थे। उनके शरीर के जरूरी अंग जैसे फेफड़े और हृदय पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे। ऐसी स्थिति में नवजात को बचाना बहुत मुश्किल होता है।
अस्पताल प्रशासन ने मांगी रिपोर्ट
मायागंज अस्पताल प्रशासन ने दोनों घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है। अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने कहा कि मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अस्पताल लगातार प्रयासरत है कि नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में बच्चों को तुरंत इलाज मिले और किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें