Bhagalpur police raided and exposed a mini gun factory सुलतानगंज-मुंगेर सीमा के घोरघट मुस्लिम टोला में सुलतानगंज पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुलतानगंज सीमा के घोरघट में छापामारी की। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में छापामारी के दौरान एक निर्मित देशी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली, चार मैंगजीन, तीन ड्रिल मशीन घोरघट मुस्लिम टोला निवासी मो शरीफ उर्फ कटकू के घर से मिले. इस दौरान पुलिस को मो शरीफ नहीं मिला। बताया गया कि गृहस्वामी शादी समारोह में सुलतानगंज से बाहर गया है।

हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद

भागलपुर जिले के सीटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना मिलने पर एक टीम को गठित करते हुए घोरघट गांव में छापेमारी कर मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है । एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि गुप्त सुचना मिलने पर छापेमारी के दौरान घोरघर के समीप शरीफ उर्फ कटकू के यहां से अर्द्धनिर्मीत और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किया गया है ।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबिश दी

थाना क्षेत्र के गनगनियाॅ पंचायत के घोरघट निवासी मो शरीफ उर्फ कटकू पिता स्व मो जफर के घर में गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबिश दी । जिसके बाद मो शरीफ के घर से 01 देशी निर्मित देशी पिस्टल, 02 अर्द्धनिर्मीत देशी पिस्टल,04 जिंदा कारतूस, 04 मैग्नीज, 03 ड्रिल मशीन के अलावा हथियार बनाने के सभी उपकरण बरामद किया गया। हालांकि आरोपी मो शरीफ भागने में सफल रहा । बता दे कि आरोपी पूर्व में मुगेंर जिला के बरियारपुर थाना से और सुल्तानगंज थाना से दो बार आर्म्स एक्ट में जेल भी चुका है ।