भागलपुर। जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर के पास हुआ जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान पक्की सराय निवासी सहिंद्र मंडल (25) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सहिंद्र अपने दोस्तों राजू और सागर के साथ इकचारी में आयोजित माघी मेला देखने गया था। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मेला देखकर देर रात घर लौट रहे थे। इसी दौरान आमापुर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने सहिंद्र मंडल को मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार अज्ञात वाहन की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।