bhagalpur train death : भागलपुर/ अतीश दीपंकर की रिपोर्ट…
भागलपुर। शहर के सबौर स्टेशन पर 21 वर्षीय छात्रा काजल की मौत हो गई। चोर का पीछा करते वक्त उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया। प्लेटफॉर्म पर गिरी छात्रा एक घंटे तक तड़पती रही, लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। काजल खगड़िया की रहने वाली थी और ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। वह अपने परिवार के साथ असम के कामाख्या मंदिर से पूजा कर लौट रही थी। वे सभी गया-कामाख्या एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे सबौर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के दौरान यह हादसा हुआ।

काजल के पास एक बैग था
छात्रा के पिता सुनील कुमार ने बताया कि काजल के पास एक बैग था, जिसमें मोबाइल और अन्य जरूरी सामान थे एक चोर वह बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। काजल ने बिना देर किए उसका पीछा किया तभी चोर के दूसरे साथी ने पीछे से काजल को धक्का दे दिया, जिससे वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
मदद की भीख, मांगते रहे परिजन
पिता सुनील कुमार ने बताया कि हम मदद की भीख मांगते रहे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। पिता और छोटी बहन ने आरोप लगाया कि छात्रा करीब एक घंटे तक घायल अवस्था में प्लेटफॉर्म पर पड़ी रही परिजनों ने RPF से लगातार मदद मांगी, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा – “एंबुलेंस आ रही है”
RPF की लापरवाही
मृतका की बहन ने बताया, मैंने आरपीएफ जवानों से हाथ जोड़कर मदद मांगी, प्राइवेट अस्पताल तक ले चलने को कहा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना गंभीर लापरवाही के आरोप परिजनों ने आरपीएफ पुलिस पर लगाया परिजनों ने कहा कि एंबुलेंस या RPF की मदद मिलती, तो काजल की जान बच सकती थी”बेटी को तड़पते हुए मरते देखना सबसे बड़ा दर्द है, और इसके जिम्मेदार RPF की लापरवाही है।
जीआईपी और आरपीएफ पर कार्रवाई क्यों नहीं करते
घटना को लेकर जीआरपी थाना भागलपुर में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।
रेल अधिकारियों का कहना है कि दोषी जो भी पाएंगे उसे बक्शा नहीं जाएगा।अब देखने वाली बात यह होगी कि, क्या कार्रवाई होती है ? आपको बताते चलें कि, ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ क्या करती हैं या बच्चा- बच्चा जानता है। कोई छुपा नहीं है। रेल अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है। लेकिन अधिकारी इन जीआईपी और आरपीएफ पर कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं ? यह एक बड़ा प्रश्न है ! आज की घटना इन्हीं सब की रेलवे अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है !
अब देखने वाली बात यह होगी कि, अगर यह सही बात है क्या कार्रवाई होती है, यह देखने वाली बात होगी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें