Bhagavad Gita Teachings of Lord Krishna: गीता जयंती मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस साल सोमवार, 1 दिसंबर को मनाई जा रही है. इस दिन को मोक्षदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में महायुद्ध के दौरान गीता का ज्ञान दिया था. इसी दिन पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ भगवद्गीता का अवतरण हुआ था.

Also Read This: मोक्षदा एकादशी 2025: आज का व्रत दिलाएगा मोक्ष! जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और धार्मिक मान्यताएं

Bhagavad Gita Teachings of Lord Krishna
Bhagavad Gita Teachings of Lord Krishna

गीता में भगवान श्रीकृष्ण के 5 ज्ञानवान उपदेश

1. भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं, जिंदगी में जो कुछ भी हुआ है, जो कुछ भी हो रहा है और जो कुछ भी आगे होगा, यह सब ठीक हो जाएगा. इसलिए किसी भी बात को लेकर दुखी या परेशान नहीं होना चाहिए. जो मनुष्य यह समझ जाता है, उसका जीवन सुधर जाता है.

2. भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि कोई भी मनुष्य जन्म से महान नहीं होता. उसके कर्म ही उसे महान बनाते हैं. इसलिए इंसान को हमेशा सही रास्ते पर चलना चाहिए और अच्छे कर्म करने चाहिए. बुरे कर्म इंसान को पतन की ओर ले जाते हैं और उसका जीवन बर्बाद कर देते हैं.

Also Read This: 01 December Panchang : आज साल की आखिरी एकादशी, जानिए शुभ और अशुभ काल

3. गीता के अनुसार, जीवन में वही इंसान तरक्की करता है जो सफलता पर घमंड नहीं करता और असफलता से कभी निराश नहीं होता. घमंड और निराशा दोनों ही मन को कमजोर करते हैं, जिससे इंसान पीछे रह जाता है.

4. भगवान अपने उपदेश में कहते हैं कि दुनिया की कोई भी ताकत जो आपका है उसे आपसे छीन नहीं सकती. जो कुछ भी आपके जीवन से गुजर गया, उसे समझ लें कि वह कभी आपका था ही नहीं. यह समझ सभी दुख दूर कर देती है.

5. भगवद्गीता कहती है कि व्यक्ति को समय से पहले या भाग्य से बाहर कुछ भी नहीं मिलता. इसलिए भविष्य की चिंता किए बिना अपना कर्म करते रहना चाहिए. सब कुछ सही समय पर अपने आप ही मिल जाता है.

Also Read This: हालेलुइया… कवर्धा में प्रार्थना सभा को लेकर मचा हंगामा, हिन्दू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने आयोजकों से की पूछताछ