हेमंत शर्मा, इंदौर। भागीरथपुरा क्षेत्र में जिस दूषित पानी को लेकर चर्चाएं गर्म है, उस पर अब तक सच्चाई सामने नहीं लाई गई है। बड़ा सवाल यही है कि आखिर लोगों के घरों तक पहुंचा पानी गटर से मिला दूषित पानी था या फिर भागीरथपुरा से सटे औद्योगिक क्षेत्र की किसी फैक्ट्री से निकला केमिकल युक्त पानी, जो मिक्स होकर जानलेवा बन गया।

औद्योगिक क्षेत्र में प्रभावशाली नेताओं और करीबी लोगों की फैक्ट्रियां

हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर मामले में अब तक किसी बड़े अधिकारी या नेता ने खुलकर संज्ञान नहीं लिया। हालात ऐसे हैं मानो पूरे प्रकरण को सिर्फ “दूषित पानी” कहकर दबाने की कोशिश की जा रही हो। वजह भी साफ मानी जा रही है, औद्योगिक क्षेत्र में कई प्रभावशाली नेताओं और उनके करीबी लोगों की फैक्ट्रियां स्थित हैं और अधिकारियों को भी इस व्यवस्था से किसी न किसी तरह का “शुभ लाभ” मिलता रहा है। इसी कारण जांच की दिशा जानबूझकर भटकाई जा रही है।

16 की मौत, फिर भी नहीं मिला गंदे पानी का असली स्रोत 

अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद यह तय नहीं किया गया कि आखिर पानी में गंदगी का असली स्रोत क्या था। क्या इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी या फिर इसे एक सामान्य दूषित पानी की घटना बताकर फाइलों में दफना दिया जाएगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

पानी में हैजा के कीटाणु

एमजीएम मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में यह जरूर सामने आया है कि मृतकों में उल्टी-दस्त के लक्षण पाए गए थे। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि क्षेत्र में सप्लाई हुए पानी में हैजा के कीटाणु मौजूद थे। इसके बावजूद अब तक अधिकारियों को हटाने के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

हाईकोर्ट पहुंचा मामला

मामला अब इंदौर हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है। इस प्रकरण में तीन जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें जिम्मेदार अधिकारियों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। हाई कोर्ट में इन याचिकाओं पर सुनवाई 6 जनवरी को होनी है।

निगम ने सिर्फ 4 की मौत की पुष्टि की

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि कोर्ट में नगर निगम की ओर से सिर्फ चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई, जबकि वास्तविक आंकड़ा कहीं ज्यादा है। इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी गलत तरीके से पेश की गई है। सवाल साफ है-जब 16 लोगों की जान जा चुकी है, तब भी क्या सच्चाई सामने आएगी या फिर प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए इस पूरे दूषित पानी कांड को दबा दिया जाएगा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H