भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व सह संगठन महामंत्री भगवत शरण माथुर का मंगलवार देर शाम भोपाल में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. शाम को भोजन करने के बाद उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई, फिर तत्काल नर्मदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर CM शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा समेत कई नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.

BREAKING: बीजेपी के पूर्व सह संगठन महामंत्री भगवतशरण माथुर का निधन, भाजपा ने जिला कार्यसमिति की बैठक निरस्त की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक, मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व सह संगठन महामंत्री श्रद्धेय भगवत शरण माथुर जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ. ईश्वर से पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिखा है कि प्रदेश भाजपा के पूर्व सह संगठन महामंत्री श्रद्धेय भगवत शरण माथुर जी के निधन की दुखद सूचना से मन आहत है. पार्टी के मैदानी कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क रखने वाले सहज, सरल और हंसमुख मिजाज माथुर जी का देवलोकगमन अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शांति

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने लिखा है कि @BJP4MP के पूर्व सह संगठन महामंत्री व @BJP4Haryana के पूर्व संगठन महामंत्री श्रद्धेय भगवत शरण माथुर जी के निधन का शोकपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोकसंतृप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें.

बता दें कि भगवत शरण माथुर का जन्म 13 अप्रैल 1951 को जिला राजगढ़ (म.प्र.) के ग्राम तलेन में हुआ था. 1975 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने. बाबासाहेब देवरस, के.सी. सुदर्शन, बाबासाहेब नातू, कुशाभाऊ ठाकरे, माखन सिंह जैसे मूर्धन्य व्यक्तित्वों के साथ कार्य किया. अनेक जिलों में जिला प्रचारक रहे. मध्य प्रदेश के सह-संगठन मंत्री और हरियाणा के संगठन मंत्री रहे. आपातकाल के दौरान 19 माह जेल में रहे. अपनी समस्त पैतृक संपत्ति समाज सेवा के लिए समर्पित कर ‘श्री नर्मदेहर सेवा न्यास’ की स्थापना की. न्यास वनवासी क्षेत्रों में समाज सेवा के कई प्रकल्प निःशुल्क चला रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus