चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके कैबिनेट सहयोगियों को 16 मार्च को शपथ दिलाई जाएगी. इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई. आप ने विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की है. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 18 सीटें जीती हैं और 2017 में उसके द्वारा जीती गई 77 सीटों में भारी गिरावट आई है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) केवल 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. बीजेपी को 2, बसपा को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट आई है. मान ने धूरी से 58,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.

भगवंत मान ने केजरीवाल के छुए पैर

इससे पहले शुक्रवार को भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर मुलाकात की, जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. गुरुवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद मान ने घोषणा की थी कि नया मंत्रिमंडल शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ लेगा, न कि राजभवन में. भगवंत मान, जो भगत सिंह की ट्रेडमार्क ‘बसंती’ (पीली) पगड़ी पहनते हैं, ने यह भी कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं होंगी. इसके बजाय भगत सिंह और बीआर अम्बेडकर की तस्वीरों को सभी सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर लगाया जाएगा.

AAP की जीत का लोगों पर चढ़ा खुमार, शादी समारोह में डांस फ्लोर पर झाड़ू लेकर जमकर थिरके लोग

शुक्रवार को चरणजीत चन्नी ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

इस बीच, निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को यहां पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव के बाद नई पार्टी चुन ली गई है, इसलिए कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर 15वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश गवर्नर को भेज दिया है. मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नई सरकार बनने तक राज्यपाल बीएल पुरोहित ने मुझे सरकार चलाने को कहा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम लोगों के बीच काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने नई सरकार से रिक्वेस्ट की है कि सस्ती बिजली, पेट्रोल-डीजल और रेत के रेट में कमी, बकाया माफी जैसे फैसलों को बरकरार रखा जाए. पंजाब के लोगों ने बदलाव को वोट दिया है. हमें उम्मीद है कि जो सपने उन्होंने लोगों को दिखाए, वे उसे पूरा करेंगे और हम उनको इसमें पूरा सहयोग करेंगे.