मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 13 अक्तूबर को सिविल सचिवालय में दोपहर बाद 3 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में शहीदी दिवस को बड़े स्तर पर मनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तावों व आनंदपुर साहिब में विशेष विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी दी जा सकती है। इस बैठक से प्रदेश के कर्मचारियों को भी बड़ी घोषणा की उम्मीद है क्योंकि दिवाली से ठीक पहले सरकार ने यह बैठक बुलाई है।
प्रदेश में 24वां जिला बनाने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है। पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आनंदपुर साहिब में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी कर रही है। इस सत्र के दौरान ही पंजाब में नया जिला बनाने की घोषणा की जा सकती है।

प्रस्तावित आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ जिले से अलग किया जाएगा और जिला मुख्यालय पर कार्यालय और अन्य सुविधाएं स्थापित करने के लिए आप सरकार को कम से कम 500 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। होशियारपुर जिले से भी कुछ हिस्सा इस नए जिले में शामिल किया जा सकता है।
पंजाब सरकार शहीदी दिवस बड़े स्तर पर मना रही है। 25 अक्तूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में अरदास से समारोहों की शुरुआत होगी। आनंदपुर साहिब में पहली बार नौंवे पातशाह के जीवन, शिक्षाओं और शहादत पर आधारित शो होगा। रोजाना 11 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए चक्क नानकी नाम टेंट सिटी की स्थापना की जाएगी। 23 जिलों में 1 से 18 नवंबर तक लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है।
- बिहार चुनाव में ‘वंशवाद’ पर कांग्रेस हाईकमान की रोक, नेताओं के बेटा-बेटी की टिकट लिस्ट पर ब्रेक
- Exclusive: इंदौर का ‘जलसा’ और ‘प्रतीक्षा…’ वो घर जहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की होती है रोज सुबह-शाम आरती, यह शख्स हैं बिग बी के सबसे बड़े फैन
- भोजपुर में 6 दिन से लापता छात्र का सड़ा-गला शव बरामद, इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
- Karwa Chauth 2025 Mahaupaya: करवा चौथ व्रत में करें ये एक उपाय, मिलेगा अटूट वैवाहिक सुख और सौभाग्य
- HNLU में अंतर-विश्वविद्यालय उत्सव का आगाज : देशभर के कानून के छात्र दिखाएंगे अपना हुनर, डिप्टी सीएम साव ने कहा – जीवन में असफलताओं से घबराना नहीं