मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 13 अक्तूबर को सिविल सचिवालय में दोपहर बाद 3 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में शहीदी दिवस को बड़े स्तर पर मनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तावों व आनंदपुर साहिब में विशेष विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी दी जा सकती है। इस बैठक से प्रदेश के कर्मचारियों को भी बड़ी घोषणा की उम्मीद है क्योंकि दिवाली से ठीक पहले सरकार ने यह बैठक बुलाई है।
प्रदेश में 24वां जिला बनाने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है। पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आनंदपुर साहिब में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी कर रही है। इस सत्र के दौरान ही पंजाब में नया जिला बनाने की घोषणा की जा सकती है।

प्रस्तावित आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ जिले से अलग किया जाएगा और जिला मुख्यालय पर कार्यालय और अन्य सुविधाएं स्थापित करने के लिए आप सरकार को कम से कम 500 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। होशियारपुर जिले से भी कुछ हिस्सा इस नए जिले में शामिल किया जा सकता है।
पंजाब सरकार शहीदी दिवस बड़े स्तर पर मना रही है। 25 अक्तूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में अरदास से समारोहों की शुरुआत होगी। आनंदपुर साहिब में पहली बार नौंवे पातशाह के जीवन, शिक्षाओं और शहादत पर आधारित शो होगा। रोजाना 11 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए चक्क नानकी नाम टेंट सिटी की स्थापना की जाएगी। 23 जिलों में 1 से 18 नवंबर तक लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है।
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में



