पंजाब विश्वविद्यालय (PU) की सीनेट भंग करने को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला आया है। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की सीनेट और सिंडीकेट को असंवैधानिक तरीके से भंग करके नोटिफिकेशन जारी करने के खिलाफ पंजाब सरकार हाईकोर्ट जाएगी।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि देश के प्रसिद्ध और विशेषज्ञ वकीलों का पैनल बनाकर इस धक्केशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। आने वाले दिनों में विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा ताकि विधायी तौर पर भी पंजाब का पक्ष मजबूत हो सके। मान ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी है। इससे पहले भी मान ने इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया था।

देश के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ वकीलों का एक पैनल इस अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा विधानसभा में भी लाया जाएगा ताकि पंजाब का पक्ष विधायी रूप से मजबूत हो सके।