चंडीगढ़. सरकारी आदेश वापस लेने और बार-बार फैसला बदलने को लेकर मान सरकार घिरती नजर आ रही है. हालही में पंजाब सरकार ने मोटरसाइकिल रेहड़ियां बंद करने का आदेश वापस ले लिया है. एक महीने में ये मान सरकार का तीसरा फैसला हे जिसे वापस लिया गया है. मोटरसाइकिल रेहड़ियां से संबंधित आदेश को लेकर हुई कार्रवाई पर जब बवाल हुआ तो ट्रैफिक एडीजीपी ने कहा कि फिलहाल लोगों को जागरूक किया जाएगा.

पंजाब के ट्रैफिक एडीजीपी ने पहले जुगाड़ू मोटरसाइकिल रेहड़ियां बंद करने को कहा था. लेकिन अब इस आदेश पर हो रही कार्रवाई को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद अब पुलिस के ट्रैफिक एजुकेशन सैल के जरिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया है.

मुफ्त बिजली का फैसला बदला

मान सरकार इससे पहले भी कुछ आदेश वापस ले चुकी है. सरकार ने मुफ्त बिजली का फैसला बदला था. पहले सीएम मान ने कहा था कि एससी वर्ग को हर हाल में 600 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसके बाद जब जनरल कैटेगरी का गुस्सा फूटा तो बिजली मंत्री ने सफाई दी. जिसके बाद इस छूट को दो की जगह एक किलोवाट लोड तक कर दिया गया.

बिना इजाजत पोस्टर-बैनर लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर लगा भारी जुर्माना, चंडीगढ़ में लागू है विज्ञापन नियंत्रण अधिनियम

किसानों का वारंट लिया वापस

इसके बाद प्रदेश में करीब 2 हजार किसानों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था. जानकारी के मुताबिक एसा किसानों द्वारा खेती विकास बैंक का कर्जा नहीं चुकाने पर किया गया था. जब इसे लेकर किसान यूनियन भड़की तब वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने इस आदेश पर रोक लगाई.

विपक्ष ने साधा निशाना

बार-बार सरकारी आदेश वापस लेने को लेकर विपक्षी दल ने भी मान सरकार पर निशाना साधा है. पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि आखिर पंजाब में सरकार चला कौन रहा है. जिस वजह से सरकार बार-बार फैसले वापस ले रही है.