चंडीगढ़। पंजाब में पुलिस विभाग को लेकर भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. पहली बार महिला आईपीएस को विजिलेंस चीफ की जिम्मेदारी दी गई है. भगवंत मान सरकार की प्राथमिकता है कि वो प्रदेश में एक सुरक्षित माहौल तैयार करे. इसी क्रम में पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने सूबे के विजिलेंस विंग के प्रमुख के तौर पर पहली बार महिला आईपीएस एडीजीपी एडमिनिस्ट्रेशन गुरप्रीत कौर देव को तैनात किया है. वे 1993 बैच के आईपीएस ईश्वर सिंह की जगह लेंगी.

पंजाब: मानसा में CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, फसल खराब हुई तो गिरदावरी से पहले मिलेगा मुआवजा

3 वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला

पंजाब सरकार ने पुलिस महकमे में एक अन्य बदलाव करते हुए डीजीपी इंटेलिजेंस के तौर पर आईपीएस प्रबोध कुमार को तैनात किया गया है. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी व विशेष पुलिस महानिदेशक (जांच, लोकपाल) प्रबोध कुमार को विशेष डीजीपी (खुफिया) नियुक्त किया गया है.

पंजाब सीएम भगवंत मान का ऐलान, ‘चाहें कितनी बार भी चुनाव जीते हों, लेकिन पेंशन सिर्फ एक टर्म की ही मिलेगी’

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) एस श्रीवास्तव को एडीजीपी (खुफिया) का प्रभार

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) एस श्रीवास्तव को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमरदीप सिंह राय की जगह एडीजीपी (खुफिया) का प्रभार दिया गया है. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राय को श्रीवास्तव की जगह एडीजीपी (यातायात) नियुक्त किया गया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिली भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर पर 20 हजार शिकायतें