दिल्ली. पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की आंधी चल रही है और यह विधानसभा चुनाव परिणाम के आए रुझानों से साफ होता नजर आ रहा है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने AAP के हाथों अपनी कुर्सी गंवा दी है. अब पंजाब में AAP के सीएम कैंडिडेट Bhagwant Mann मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे. इसी के साथ पंजाब में जश्न का माहौल है. राजनीति की दुनिया में अपना बिगुल बजाने से पहले भगवंत मान ने अपनी कॉमिडी से लोगों को दिल जीत चुके हैं.

बता दें कि Bhagwant Mann पंजाब के एक फेमस कॉमेडियन और राजनेता हैं. वे पंजाब के ही संगरूर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के निर्वाचित सदस्य हैं. इसके पूर्व वे 16वीं लोकसभा में भी इसी क्षेत्र से 2014 के चुनाव में चुने गए थे. वे आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल की पार्टी पंजाब पीपल्स पार्टी से की थी, लेकिन बाद में मनप्रीत कांग्रेस में शामिल हो गए और Bhagwant Mann आम आदमी पार्टी में आ गए.

संगरूर में हुआ था जन्म

Bhagwant Mann का जन्म पंजाब के संगरूर जिले के सतौज गांव में हुआ था. इनके पिता एक अध्यापक थे. Bhagwant Mann ने अपनी प्राथमिक शिक्षा चीमा गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की थी. भगवंत मान ने सुनाम के शहीद उधम सिंह महाविध्यालय से वाणिज्य विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी.

शुरुआत में स्टैंड-अप कॉमिडी करते थे Bhagwant Mann

भगवंत मान को शुरुआत से ही कॉमिडी का शौक था और यही शौक भगवंत मान को स्टैंड-अप कॉमिडी तक ले आया. भगवंत मान ने अपनी कॉमिडी में भारतीय राजनीति से लेकर खेल,  महंगाई और भृष्टाचार तक का तड़का लगाया. लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह भी इसमें उतर जाएंगे. भगवंत मान कभी माइक के पीछे रहकर लोगों को हंसाते थे और अब वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION RESULT LIVE : अब EVM की गिनती भी शुरू, जानिए रेस में कौन है आगे …

Bhagwant Mann ने अपने करियर की शुरुआत कॉलेज के दिनों से ही कर दी थी. 90 के दशक में उन्होंने अपनी कॉमिडी और पैरोडी वीडियोज से लोगों को खूब एंटरटेन किया. तब पंजाब यूनिवर्सिटी में भगवंत मान ने एक कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने 2 गोल्ड मेडल जीते.

भगवंत मान का पहला कॉमिडी एल्बम जगतार जग्गी के साथ आया था. दोनों की जुगलबंदी को खूब पसंद किया जाता था. 10 साल बाद ही भगवंत मान और जगतार की जोड़ी टूट गई. भगवंत मान ने तब खुद ही आगे बढ़ने का फैसला किया. 2006 में भगवंत और जगतार एक बार फिर साथ आ गए और कनाडा व इंग्लैंड में समां बांध दिया. उनका शो ‘नो लाइफ विद वाइफ’ खूब हिट रहा.

2008 में आए इस शो ने भगवंत मान की पॉप्युलैरिटी में कमाल का इजाफा किया. कॉमिडी के अलावा भगवंत मान ने कुछेक फिल्में भी कीं, जिनमें ‘मैं मां पंजाब दी’ और ‘जुगनू हाजिर है’ जैसा शो शामिल है. शायद ही लोग जानते होंगे, लेकिन भगवंत मान एक प्लेयर भी हैं. वह वॉली बॉली के खिलाड़ी हैं.