अमृतसर. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सिविल अस्पताल और आईटीआई बुढ़लाडा का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आईटीआई की इमारत जर्जर हो चुकी है, जिसे जल्द ही मरम्मत कर दुरुस्त किया जाएगा। अस्पताल में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। जल्द ही पंजाब के संगरूर, कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
बुढ़लाडा अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भगवंत मान ने बताया कि बुढ़लाडा की आईटीआई की हालत बेहद खराब है। यहां करीब 600 छात्र शिक्षा ले रहे हैं, लेकिन इमारत जर्जर हो चुकी है। इसके सुधार के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द कार्रवाई करने और सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
आज उन्होंने बुढ़लाडा में स्थित आईटीआई का औचक निरीक्षण किया। जर्जर हालत में पड़े इस कॉलेज की स्थिति सुधारने के लिए अधिकारियों को तुरंत ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए।
अनाज मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की योजना
सीएम मान ने कहा कि बुढ़लाडा अस्पताल में सुविधाएं अच्छी हैं, दवाइयां मुफ्त मिल रही हैं और डॉक्टर बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी स्थिति जानी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बुढ़लाडा और संगरूर की अनाज मंडियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के प्रयास कर रही है।
साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब के संगरूर, होशियारपुर और कपूरथला में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, जहां छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकेंगे।

शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का संकल्प
पिछले दिन मुख्यमंत्री ने विदेश से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं है। आने वाले दिनों में और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और जर्जर हालत में पड़े स्कूल भवनों की मरम्मत की जाएगी।
- सीएम की समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, विपक्षी के नेता भी दिखे उत्साहित, कांग्रेस विधायक ने जताया स्वागत और आभार
- Rajasthan News: शिकारियों ने गर्भवती ऊंटनी को मारी गोली, गर्भस्थ शावक की भी मौत
- राजधानी में बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का थाना चलो अभियान, वैदिका सागर की हत्या पर किया आजाद चौक थाना का घेराव
- खटीमा को सीएम धामी की सौगात, 33 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का किया लोकार्पण
- IND vs NZ 2nd ODI: केएल राहुल ने राजकोट में शतक जड़कर रचा नया इतिहास, इस मामले में अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे, सेलिब्रेशन हुआ वायरल


