चंडीगढ़। आज भगवंत मान प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर थपथ लेंगे. वे दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर शपथ लेंगे और शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में भव्य समारोह होगा. करीब 13 एकड़ में पंडाल लगाया गया है, जिसमें 3 मंच बनाए गए हैं. पहले मंच पर नए मुख्यमंत्री भगवंत मान और गवर्नर बीएल पुरोहित होंगे. दूसरे पर CM अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट बैठेगी. तीसरे पर पंजाब के सभी 116 विधायकों के लिए कुर्सी लगाई गई है. सुरक्षा के लिए करीब 10 हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

16 मार्च को भगवंत मान और 19 मार्च को AAP के मंत्री लेंगे शपथ, 57 पूर्व मंत्रियों-विधायकों को 26 मार्च तक फ्लैट-बंगले खाली करने का आदेश

पंजाब में पहली बार राजभवन छोड़कर सार्वजनिक स्थान पर मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण

पहली बार ऐसा हुआ है कि राजभवन छोड़कर किसी सार्वजनिक स्थान पर मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होने जा रहा है. आज सिर्फ भगवंत मान शपथ लेंगे. अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण 19 मार्च को राजभवन में ही होगा. बाद में मंत्रिमंडल का और विस्तार होगा. आज के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. पुरुष बसंती रंग की पगड़ी और महिलाएं इसी रंग का दुपट्‌टा या चुन्नी ओढ़कर खटकड़ कलां पहुंचेंगे. अभी से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है.

पंजाब में शपथ ग्रहण: भगवंत मान ने कहा ”बसंती रंग की पगड़ी और चुन्नी पहनकर 16 मार्च को खटकड़ कलां पहुंचे”

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पूरे पंडाल और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो पाए. पंडाल में भी एंट्री के लिए कई गेट बनाए गए हैं, ताकि भगदड़ जैसी स्थिति न हो. हर गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. प्रदेश से बाहर से भी कई लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है. भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच को फूलों से सजाया गया है. इसके लिए लाखों रुपए के फूल प्रशासन ने विशेष रूप से दिल्ली से मंगवाए हैं. इसमें गेंदा, हरी पत्ती और सफेद खुशबूदार गुलाब के फूल शामिल हैं. समारोह के दौरान मेहमानों के खाने-पीने का पूरा प्रबंध किया गया है.

पंजाब में मंत्री या एमएलए गलत काम में लिप्त पाए गए, तो उन्हें भी भेजेंगे जेल: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी की बनने जा रही है सरकार

पंजाब में पहली बार परंपरागत पार्टियों को छोड़कर किसी अन्य पार्टी यानी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पंजाब पुलिस के सभी अफसर पिछले 3 दिन से शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां कर रहे हैं. समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. हेलिपैड के लिए भी जगह तैयार की गई है. पंडाल से बाहर मैदान में खड़े लोग पूरे समारोह को नजदीक से देख सकें, इसके लिए कुछ बड़ी LED स्क्रीन भी लगाई गई हैं.

भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह के लिए 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसल बर्बाद

आप को 117 विधानसभा सीटों में से मिली 92 सीट

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भगवंत मान राज्य की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं. वह 16 मार्च को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के गांव खटकर कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने महज 18 सीटें जीती हैं और 2017 में उसके द्वारा जीती गई 77 सीटों में भारी गिरावट आई है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) केवल 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. बीजेपी को 2, बसपा को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट आई है. मान ने धुरी से 58,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.