खटकर कलां, पंजाब। आप नेता और पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सूरज की सुनहरी किरण एक नई सुबह लेकर आई है. देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के इस गांव में पद की शपथ लेने से ठीक पहले एक ट्वीट में भगवंत मान ने हिंदी और पंजाबी में ट्वीट करते हुए कहा, “सूरज की सुनहरी किरण एक नया सवेरा लेकर आई है. आज शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए पूरा पंजाब आज खटकर कलां में शपथ लेगा.”

पंजाब में शपथ ग्रहण: भगवंत मान ने कहा ”बसंती रंग की पगड़ी और चुन्नी पहनकर 16 मार्च को खटकड़ कलां पहुंचे”

भगवंत मान 4 दशकों में 48 साल की उम्र में बन जाएंगे पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री

भगवंत मान करीब चार दशकों में 48 साल की उम्र में राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन जाएंगे. वहीं समारोह में शामिल हो रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मान को उनकी सफलता पर बधाई दी और लोगों को राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने ट्वीट किया, “पंजाब के लिए आज का दिन बड़ा है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब एक साथ आकर एक समृद्ध पंजाब बनाने का संकल्प लेगा.”

राघव चड्ढा ने भी किया ट्वीट

पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, “आज पंजाब के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि तीन करोड़ पंजाबियों को एक साथ भगवंत मान के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.” आम आदमी पार्टी (आप) एक नई ‘इंकलाब’ या क्रांतिकारी भावना की शुरुआत करने के लिए तैयार है, यही वह पार्टी है जो पंजाब में विधानसभा चुनावों में तीन-चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में आई है. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भगवंत मान राज्य की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने महज 18 सीटें जीती हैं और 2017 में उसके द्वारा जीती गई 77 सीटों में भारी गिरावट आई है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) केवल 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. बीजेपी को 2, बसपा को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट आई है. मान ने धुरी से 58,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.