Bihar News: राजधानी पटना के मनेर विधानसभा से राजद विधायक भाई वीरेंद्र का पंचायत सचिव को कथित तौर पर धमकी देने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हंगामा मचा हुआ है. बिहार की राजनीति में एक नया विवाद उभरकर सामने आया है. राजद से हाल ही में निष्कासित तेज प्रताप यादव ने इस मुद्दे को लेकर राजद के बड़े नेताओं से सवाल पूछा है और भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई की मांग उठाई है.
तेज प्रताप बहुत बड़े नेता और संत हैं: मंत्री संतोष सुमन
मंत्री संतोष सुमन ने तेज प्रताप यादव के RJD के खिलाफ लगातार सवाल उठाने और क्या वे उन्हें अपनी पार्टी (हम) में शामिल करेंगे, के सवाल पर कहा, “देखिए, जहां तक तेजप्रताप जी की बात है, वे बहुत बड़े नेता हैं, संत हैं, और मेरी पार्टी में वे एडजस्ट नहीं हो पाएंगे. उनका मामला एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें कभी कोई विलेन बन जाता है, तो कभी कोई हीरो.
तेज प्रताप अभी सिर्फ दिखावा कर रहे हैं
संतोष सुमन ने कहा कि तेज प्रताप उस परिवार से अलग नहीं होंगे, वे अभी सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. ऐसी बातें कर रहे हैं क्योंकि शायद किसी एक व्यक्ति से उनकी नाराजगी है. न तो लालू जी उन्हें हटा पाएंगे, न ही वे लालू जी से अलग हो पाएंगे, क्योंकि वह हमेशा कहते हैं कि वह अपने माता पिता का बहुत सम्मान करते हैं.
असंसदीय भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए
वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज होने पर संतोष सुमने कहा कि जो भी घटना हुई है, हमने ऑडियो के माध्यम से सुना है, लेकिन मुझे इस पर पूरी तरह भरोसा नहीं है. यह जांच का विषय है कि मामला क्या है और कैसे हुआ. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि हम सार्वजनिक जीवन में हैं, और सार्वजनिक जीवन में अपनी बात रखते समय तरीके का ध्यान रखना चाहिए. चाहे हम कितने ही परेशान या विचलित हों, असंसदीय भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़े- Bihar News: तेज प्रताप ने तेजस्वी को ही दे दी चुनौती! लिखा- ‘क्या राजद भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी?’
भाई वीरेंद्र को माफी मांगनी चाहिए
उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि भाई वीरेंद्र जी ने उस ऑडियो में अपशब्द का प्रयोग किया है. ऐसी भाषा से लोकतंत्र की मर्यादा निश्चित रूप से प्रभावित होती है. मेरा मानना है कि भाई वीरेंद्र जी को असंसदीय भाषा के लिए माफी मांगनी चाहिए. बाकी पुलिस और प्रशासन का काम है.
भाई वीरेंद्र का विवादों से पुराना नाता
भाई वीरेंद्र का यह विवाद कोई नया नहीं है. इससे पहले भी वे विधानसभा में “सदन किसी के बाप का नहीं” जैसे बयान देकर सुर्खियों में रह चुके हैं, लेकिन इस बार वह बुरे फंसते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि पंचायत सचिव संदीप कुमार ने उनके खिलाफ SC/ST थाने में FIR दर्ज कराई है, जिसमें जातिसूचक टिप्पणी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. बता दें कि इस ऑडियो में भाई वीरेंद्र का गुस्सा तब भड़क गया, जब सचिव उन्हें नहीं पहचान पाया. इस पर भाई वीरेंद्र ने प्रोटोकॉल का हवाला दिया, तो जवाब में सचिव ने भी बिना डरे पलटवार किया, जिससे यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
ये भी पढ़े- Bihar News: कैमूर में अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, इलाके में फैली दहशत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें