लखनऊ। उत्तर प्रदेश से नए वर्ष से एक दिन पहले दिल दहला देने वाली घटना हुई. भजन गायक अजय पाठक और उनकी पत्नी के साथ बेटे-बेटी की नृशंस हत्या कर दी गई. आरोपी कोई और नहीं बल्कि उनका ही शिष्य निकला, जिसने पैसे नहीं मिलने पर हत्या करने की बात कबूली है.

पुलिस के बताए अनुसार, आरोपी हिमांशु सैनी अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक से करीबन ढाई साल से जुड़ा हुआ था. लेकिन पैसे के विवाद में उसने मंगलवार को गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी और 10 साल के बेटे भागवत और अजय पाठक की कार को लेकर फरार हो गया. बाद में अजय पाठक के बेटे की जली हुई लाश हरियाणा के पानीपत में एक गाड़ी की डिग्गी से बरामद की गई. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.