Shamli News. शामली कोर्ट ने चौहरे हत्याकांड में हिमांशु सैनी को फांसी की सजा सुनाई. 30 दिसंबर 2019 को भजन गायक अजय पाठक, पत्नी स्नेहलता, बेटी वसुंधरा और बेटा भागवत की हत्या हुई थी. भजन गायक के शिष्य हिमांशु पर कर्ज था. कर्ज चुकाने के लिए उसने पूरा परिवार मार डाला और घर में लूटपाट की थी. वसुंधरा के हाथ में पुलिस को हिमांशु सैनी के बाल मिले थे. डीएनए जांच में बाल मैच भी हो गए. यही सबसे बड़ा प्रूफ थे कि वारदात को हिमांशु ने अंजाम दिया था.
30 दिसंबर 2019 में आदर्श मंडी की पंजाबी कालोनी रेल पार में अजय पाठक (42), पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) की हत्या कर दी गई थी. आरोप अजय के शिष्य हिमांशु सैनी पर लगा था. जांच में सामने आया था कि आरोपित भागवत के शव को अजय की ही गाड़ी में लेकर गया था. पानीपत टाेल प्लाजा के पास गाड़ी में आग लगा दी थी. पानीपत पुलिस ने गाड़ी से शव बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आरोपित और शव व गाड़ी को आदर्श मंडी पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर दिल्ली से लूट का माल बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें – Crime News : छात्रा की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिली गर्दन कटी लाश, जांच में जुटी पुलिस
हत्या आरोपित को सजा दिलाने में डीएनए रिपोर्ट भी अहम सबूत में से एक रहा है. तत्कालीन थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने घटना के दौरान बेटी वसुंधरा के हाथों से मिले बाल और हत्या आरोपित के बालों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था. जिसमें वसुंधरा के हाथों में मिले बाल हत्यारे हिमांशु सैनी के ही मिले थे. इसके अलावा गाड़ी से मिले शव की पुष्टि करने के लिए उसका भी डीएनए टेस्ट कराया था. डीएनए रिपोर्ट भी यह पुष्टि हुई थी की गाड़ी से मिला शव अजय पाठक के पुत्र भागवत पाठक का ही है. जुलाई 2020 में लखनऊ लैब से डीएनए रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद कोर्ट में सबूत के तौर में डीएनए रिपोर्ट का इस्तेमाल किया गया था. जो अहम सबूत के तौर पर काम आई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक