राजस्थान की भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार यानी 23 अगस्त को होने जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में दोपहर 2 बजे ये बैठक होने वाली है. बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है. राजस्थान का विधानसभा सत्र 1 सिंतबर को शुरू होने जा रहा है. 23 अगस्त को होने जा रही इस बैठक को मंत्रिमंडल विस्तार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर भी हो सकती है चर्चा
बता दें कि इस बैठक में प्रवर समिति को भेजे गए विधेयकों पर भी मंत्रियों के साथ बातचीत हो सकती है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी मंत्रिपरिषद में चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, इस बैठक को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन नियमों के मुताबिक, ऐसे मुद्दों पर आमतौर पर कैबिनेट में चर्चा नहीं होती है और ना ही इन पर कोई फैसला लिया जाता है.
पंचायत चुनाव पर आयोग और सरकार आमने-सामने
इसके अलावा पंचायत और शहरी निकाय चुनाव के मुद्दे पर भी चर्चा होने का कयास लगाया जा रहा है. एक ओर, जहां राज्य निर्वाचन आयोग हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की बात कह रहा है, वहीं दूसरी ओर, सरकार की मंशा कुछ और ही है. शहरी विकास और आवास (UDH) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कुछ समय बताया था कि सरकार ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ के तहत चुनाव कराने की पक्षधर है और इस संबंध में एक कमेटी काम कर रही है. इससे लग रहा है कि सरकार फिलहाल इन चुनावों को टालने के मूड में है, जबकि आयोग जल्द से जल्द इन्हें संपन्न कराना चाहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक