स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी काबिलियत के दम पर न सिर्फ प्रशंसकों बल्कि क्रिकेट के जानकारों का भी ध्यान खींचा. इनमें से ज्यादातर युवा खिलाड़ी है जिन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इस सीजन यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा का बल्ला खूब चला है. हालांकि, राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने टूर्नामेंट के 14 मैचों में 48 की औसत और 163.61 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन बनाए.
बता दें कि, क्रिकेट के कई जानकार यशस्वी के इस प्रदर्शन के बाद यह कह चुके हैं कि अब उनको भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए. इस बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी भारतीय टी20 टीम में यशस्वी को जगह मिलने की बात की. उन्होंने कहा कि यशस्वी टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं. उनके अनुसार, यशस्वी बहुत सारे खिलाड़ियों से बेहतर है. पिछले वर्ष विश्व कप में मिली हार के बाद टी20 प्रारूप में युवा टीम बनाने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में शुभमन गिल, यशस्वी और रिंकू को मौका जरूर मिलना चाहिए.
भज्जी ने कहा कि अब रोहित की जगह ऑलराउंडर हार्दिक को नया टी20 कप्तान बना देना चाहिए. पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि गिल और यशस्वी को ओपनिंग का जिम्मा मिलना चाहिए. इसके साथ ही टीम की कमान हार्दिक को दी जाए. इन खिलाड़ियों के अंदर खुद को साबित करने का माद्दा है. बता दें कि, पिछले वर्ष आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत को 10 विकेट से मिली हार के बाद रोहित और विराट कोहली ने भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब इन दोनों से आगे बढ़ते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में नई टीम बनाने पर विचार कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक