नई दिल्ली। बी.के. हरिप्रसाद के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रभारी महासचिव कौन होगा! इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. चर्चाओं में तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रभारी सचिव भक्त चरणदास और मुकुल वासनिक शामिल हैं.
लल्लूराम डॉट कॉम को एक्सक्लूसिव जानकारी है कि भक्त चरणदास ने खुद को इस रेस से अलग कर लिया है. उन्होंने आलाकमान अनुरोध किया है कि उन्हें संगठन की ज़िम्मेदारी से मुक्ति दे दी जाए. वे इस वक्त कांग्रेस में सचिव के पद हैं और छत्तीसगढ़ का प्रभार उनके पास है. सुत्रों के अनुसार उन्हें महासचिव बनाए जाने का प्रस्ताव था. लेकिन उन्होंने इसके लिए अपनी अनिच्छा ज़ाहिर की है. हांलाकि भक्त चरणदास ने अंतिम निर्णय आलाकमान पर छोड़ दिया है.
प्रभारी सचिव का पद भी छोड़ना चाहते हैं
इसका आशय है कि अब भक्त चरणदास ने न सिर्फ खुद को महासचिव की रेस से अलग कर लिया है बल्कि छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव का पद भी छोड़ना चाहते हैं. वे फिलहाल किसी राज्य का प्रभार नहीं लेना चाहते हैं.
अंतिम फैसला आलाकमान पर
गौरतलब है कि एक छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एक गुट भक्त चरणदास को महासचिव के पद पर देखना चाहता था. सुत्रों के मुताबिक अब वे अपना ध्यान पूरी तरह अपने क्षेत्र में केंद्रित करना चाहते हैं. हांलाकि उन्होंने अंतिम फैसला आलाकमान पर छोड़ रखा है. पिछले विधानसभा चुनाव में बस्तर में कांग्रेस को मिली जीत में भक्त चरणदास का अहम रोल था.