Bhankrota Fire Incident: जयपुर में शुक्रवार सुबह भांकरोटा थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें सीएनजी गैस के टैंकर में हुए धमाके ने लगभग 15 साल पहले हुए इंडियन ऑयल डिपो हादसे की यादें ताजा कर दी। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 45 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
चश्मदीदों के मुताबिक, यह हादसा बहुत ही भयावह था। सुबह के समय लोग अपनी गाड़ियों में सो रहे थे, तभी अचानक धमाका हुआ और चीख पुकार मच गई। चारों तरफ आग की लपटें फैल गईं। कई लोग बस से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कई लोग बस के अंदर ही फंसकर जल गए।
चश्मदीद मोहनलाल ने बताया कि वह अपने भांजे और रिश्तेदार को छोड़ने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंचकर उन्होंने अपने रिश्तेदारों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह बहुत बुरी हालत में थे। गाड़ियों में जलते हुए लोग और चीख पुकार के बीच माहौल बहुत ही खौफनाक था।
सुनील नामक एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह राजसमंद से बस में बैठकर जयपुर आ रहे थे, जब अचानक ब्लास्ट हुआ। उन्होंने बस की खिड़की का कांच तोड़कर बाहर कूदने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान आग की लपटों से उनका शरीर झुलस गया। कई लोग बस में ही फंस गए और आग की चपेट में आकर जल गए।
हादसा कैसे हुआ?
भांकरोटा थाना इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5 से 5:30 बजे सीएनजी गैस से भरा एक ट्रक टर्न लेते समय दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर के बाद गैस लीकेज हो गई और उसमें आग लग गई, जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ। आग की चपेट में पास खड़ीं करीब 50 गाड़ियां आ गईं, जिनमें से कई जलकर खाक हो गईं।
आग बुझाने और राहत कार्य हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जाम में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कई लोग अंदर ही जल गए। राहत कार्य जारी था और पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।
ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत
इस हादसे में आग से जलकर कई लोग मारे गए, जिनमें से एक ट्रक ड्राइवर की मौत भी हुई। उसके शव के अवशेष पोटली में बांधकर सवाई मानसिंह अस्पताल लाए गए। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
पढ़ें ये खबरें
- बस्तर में बाढ़ : मुख्यमंत्री साय ने जापान से दूरभाष पर ली स्थिति की जानकारी, राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश
- यूपी में रिश्ते का कत्ल: कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, सोते समय किया फावड़े से वार
- सीजफायर में अमेरिका की भूमिका को पाकिस्तान ने भी नकारा, भड़के ट्रंप, कहा- भारत-PAK के बीच परमाणु युद्ध होने वाला था…
- जंगल में हाथियों के झुंड का वीडियो बना रहा था शख्स, तभी अचानक भड़क उठे ‘गजराज’… देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
- Bihar Top News Today: अचानक दिल्ली रवाना हुए CM नीतीश, आपस में भिड़े विजय सिन्हा और अशोक चौधरी, राजद नेता की गोली मारकर हत्या, महाकाल गैंग का नेटवर्क ध्वस्त, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…