भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जबर्दस्त माहौल है. सावित्री मंडावी एकतरफा जीत रही हैं. यहां भी हम रिकार्ड मतों जीतेंगे. यह बात प्रचार के लिए भानुप्रतापपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कही.

भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ पीएम मोदी की फोटो को लेकर किए गए ट्विट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बलात्कारी के साथ वे फोटो खिंचवा रहे हैं. भाजपा हमारे प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है. वहीं भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अन्य उपचुनावों की तरह रिकार्ड मतों से जीतने की बात कही.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भानुप्रपातपुर में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी टीएस सिंहदेव और अमरजीत भगत के साथ प्रचार-प्रसार के साथ चुनावी सभा कर रहे हैं. केवल आज ही नहीं बल्कि आगामी दो दिनों तक मुख्यमंत्री बघेल मैदान में रहकर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे.

देखिए वीडियो –

https://www.youtube.com/watch?v=oLrYEQiuXB0