Bhanupratappur by-election result : भानुप्रतापपुर/कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. अब तक छटवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रही है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, सरकार के प्रति जनता का विश्वास कायम है. उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरे और तीसरे स्थान के लिए संघर्ष कर रही है. मनोज मंडावी के कार्य से ये जीत हुई है. लगातार जितने उपचुनाव हुए हैं कांग्रेस अच्छे वोटों से जीती है. जनता का समर्थन बना हुआ है.

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई है. भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं अकबर राम कोर्राम तीसरे नंबर पर आ गए हैं. चौथे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 6 हजार से अधिक मतों से आगे चल रही थी.

19 राउंड में पूरी होगी मतगणना

मतगणना कांकेर के भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मतों की गिनती के लिए गणना हॉल में 14 टेबल लगाए गए हैं. 19 राउंड में मतगणना संपन्न होगी. प्रत्येक मतगणना टेबल के पास बेरीकेडिंग के बाहर गणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था है. उन्हें एक टेबल से दूसरे टेबल में आने-जाने की अनुमति नहीं है. केवल अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता बेरीकेडिंग के बाहर से ही एक टेबल से दूसरे टेबल पर आना-जाना कर सकेंगे.

जानिए हर राउंड में किसे कितने वोट मिले

पहला राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी – 3397 वोट
भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम – 1490 वोट
आदिवासी प्रत्याशी अकबर कोर्राम – 1196 वोट

दूसरा राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी – 5812 वोट
भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम- 2978 वोट
आदिवासी प्रत्याशी अकबर कोर्राम – 3339 वोट
नोटा – 507 वोट

तीसरा राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी – 9592 वोट
भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम – 4359 वोट
आदिवासी प्रत्याशी अकबर कोर्राम – 4996 वोट

चौथा राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी – 13324 वोट
भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम – 5684 वोट
आदिवासी प्रत्याशी अकबर कोर्राम – 6631 वोट

पांचवां राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी – 2809
भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम – 1433
आदिवासी प्रत्याशी अकबर कोर्राम – 2522
नोटा – 323

छटवां राउंड
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी – 19750 वोट
भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम – 9820 वोट
आदिवासी प्रत्याशी अकबर कोर्राम – 9617 वोट

अब तक भानुप्रतापपुर में आए चुनावी नतीजे
2003 विधानसभा चुनाव के नतीजे: इस विधानसभा चुनाव में देवलाल दुग्गा भाजपा प्रत्याशी को 40,803 मत और मनोज मंडावी कांग्रेस प्रत्याशी को 39,424 मत मिले. 1379 मत से भाजपा के देवलाल दुग्गा जीते थे.

2008 विधानसभा चुनाव के नतीजे: भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को 41384 मत और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मंडावी को 25905 मत मिले. इस चुनाव में 15479 मत से भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम जीते थे.

2013 विधानसभा चुनाव के नतीजे: इस विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सतीश लाटिया को 49941 मत और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मंडावी को 64837 मत मिले. इसमें 14896 मत से कांग्रेस के मनोज मंडावी जीते थे.

2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे: इस विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी देवलाल दुग्गा को 45827 मत और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मंडावी को 72520 मत मिले. इस चुनाव में 26693 मत से कांग्रेस के मनोज मंडावी की जीत हुई थी.

इसे भी पढ़ें – भानुप्रतापपुर उपचुनाव : तीसरे राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री 5296 मतों से आगे, जानिए हर राउंड का अपडेट…

BHANUPRATAPPUR BYPOLL COUNTING LIVE : शुरुआती रुझान में BJP को झटका, सावित्री मंडावी 1907 मतों से आगे

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : पहले राउंड की गिनती पूरी, जानिए किसे कितने वोट मिले…